युवती ने घर बुलाया, कपड़े उतारकर बनाए विडियो

ग्राम पंचायत पगढाल के सरपंच ने लगाया आरोप  

💃

युवती ने घर बुलाया, मारपीट कर कपड़े उतारकर बनाए विडियो

💃

सरपंच घायल अवस्था में निलय ड्रीम कॉलोनी में मिला: पुलिस जांच में जुटी

💃

 नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

💃🕺💃
सिवनी मालवा । बानापुरा की निलय ड्रीम कॉलोनी में ग्राम पगढाल का सरपंच हनी ट्रेप का शिकार हुआ है । पूरे मामले का पता तब चला जब पगढाल सरपंच राकेश रघुवंशी का मोबाइल गुरूवार दोपहर अचानक बंद हो गया । जब बहुत देर तक मोबाइल चालू नहीं हुआ तो परेशान परिजन सिवनी मालवा थाने आकर सरपंच के अपहरण का मामला दर्ज कराने पहुंचे। थाने में युवक की पत्नि ने बताया की उनके पति के नंबर से मेसेज आ रहा है और पैसे की मांग की जा रही है।
🌀
पुलिस ने युवक की लोकेशन लेने के लिए नंबर लिया । तभी युवक का फ़ोन किसी परिचित के पास आया और उसने बताया की मैं निलय ड्रीम कॉलोनी में हूँ मेरे साथ मारपीट हुई है, आप लोग कुछ लोगों को लेकर आओ। जब परिजन पुलिस के साथ पहुंचे तो निलय ड्रीम कालोनी की तीसरी गली के अंतिम मकान के पास ग्राम पंचायत पगढाल के सरपंच राकेश रघुवंशी घायल अवस्था में मिले। युवक के सिर तथा पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। 
घायल सरपंच राकेश रघुवंशी ने बताया की निलय ड्रीम कॉलोनी में रहने वाली सोनम रघुवंशी ने मुझे कॉल करके घर पर बुलाया था जब मै उसके घर पर पहुंचा और हाल में बैठा ही था तभी एक अन्य युवक आया और मुझे धमकी देते हुए बोला की तू गलत काम कर रहा था और मुझे मारने लगा। मेरे कपडे उतार दिये और घर में स्थित महिला ने भी अपने कपडे उतार कर मेरा विडियो बनाया। और मुझसे 20 लाख रूपये की मांग करने लगा। मेरे हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी, सोने का कड़ा, तथा सोने की चेन उतार ली साथ ही मेरे खाते से 90 हजार रूपये भी ट्रांसफर कर लिए। जिसके बाद मैंने अपने परिजनों से सम्पर्क किया और थाने आया।
🌀
पूरे मामले में थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया की ग्राम पगढाल सरपंच के साथ मारपीट तथा पैसे छुड़ाने का मामला आया है। सरपंच की शिकायत पर दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया है । पूछताछ की जा रही है उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!