प्रदेश में सभी दूर त्राहि-त्राहि की दयनीय स्थिति है : कांग्रेस में सोपे ज्ञापन

प्रदेश में सभी दूर त्राहि-त्राहि की दयनीय स्थिति है : कांग्रेस में सोपे ज्ञापन
????
किसानों को फसलों का 10 वर्ष पुराने भाव : आज भी
????
राहुल गांधी के खिलाफ बोलने पर : दण्डात्मक कार्यवाही हो
????
सब्सक्राइब करें  : नर्मदा केसरी सिवनी मालवा
????
शुक्रवार की दोपहर सिवनी मालवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किसानो की बाद से बदतर होती स्थिति और अपने नेता राहुल गांधी के खिलाफ बोलने वाले नेताओं के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सरोज सिंह परिहार को सौंपा।
????
ज्ञापन में बताया की मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति सभी क्षेत्रों में दयनीय स्थिति है और त्राहि-त्राहि मची हुई है। किसान लगातार बढ़ से बढ़कर स्थिति में पहुंचता जा रहा है । भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसलें खास तौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि यह आश्चर्य का विषय है की सरकार किसानो की फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव आज भी खरीद रही है । खेती-बाड़ी को लाभ का धंधा बनाने का नारा देने वाली भाजपा की सरकार किसानों के शोषण में लगी हुई है । किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए गए है। सरकार के इशारों पर बिजली विभाग किसानों द्वारा बिल जमा करने में लेट होने पर जब्ती की कार्यवाही कर रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है ।  बिजली के अधिकारी किसानों के मीटर कनेक्शन काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प आदि जब्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं । जो पूर्णत है असंवैधानिक और गलत है ।
????
इसी प्रकार ज्ञापन मे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह द्वारा आतंकवादी कह कर अपमान किया गया है जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी व उनकी दादी स्व. इंदिरा गांधी की शहादत इस देश की सेवा करते हुए हुई है। उन्हीं का खून राहुल गांधी गांधी की रगो में दौड़ रहा है। फिर राहुल गांधी आतंकवादी कैसे हो सकते हैं ? भाजपा नेताओं की ओर से राहुल गांधी के प्रति अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करने से प्रदेश के लाखों-लाख कांग्रेस जन आहत व दुखी है।
????
अतः मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उक्त ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय आपसे आग्रह है कि आप किसानों की फसलों का उचित मूल्य दिलाने एवं केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टु तथा उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कराने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने की कृपा करे।
कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के हित में की गई मांगे
????
■ किसान की सोयाबीन उपज को सरकार ₹6000 प्रति कुंतल के भाव से खरीद करें ।
■ सरकार सोयाबीन की फसल 40 प्रतिशत की जगह 100% खरीदी करें ।
■ केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू व उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश जारी किये जाए।
????????????
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!