सिवनी मालवा आ रहा 150 किलो संदिग्ध मावा जप्त

 

नर्मदापुरम से सिवनी मालवा आ रहा 150 किलो संदिग्ध मावा जप्त

0-0

नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान के नेतृत्व में टीम की बड़ी कार्रवाई, सैंपल जांच के लिए भेजा गया

-0-

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क | सिवनी मालवा

.0.

सिवनी मालवा। स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर मिलावटखोरों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नर्मदापुरम से सिवनी मालवा लाया जा रहा करीब डेढ़ सौ किलो मावा बानापुरा ब्रिज के पास से जप्त किया गया। अधिकारियों को संदेह है कि यह मावा मिलावटी है, जिसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

*

जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान को सूचना मिली थी कि एक ऑटो रिक्शा में संदिग्ध मावा लाया जा रहा है। इस पर उन्होंने खाद्य अधिकारी विनय सैनी, प्रभारी नायब तहसीलदार एसएस रघुवंशी, तथा पटवारी विनय तिवारी, जितेंद्र राजपूत, देवेंद्र खंडेलिया और परते पटवारी की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा। टीम ने नर्मदापुरम बाईपास ब्रिज के नीचे ऑटो रिक्शा को रोका और जांच करने पर पांच बोरियों में भरा हुआ डेढ़ सौ किलो से अधिक मावा बरामद किया।

*

मावे को संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लेकर लिबर्टी लैब भेजा गया है। नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान ने बताया कि पहली नजर में मावा मिलावटी प्रतीत हो रहा है, लेकिन अधिकृत रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

*

ऑटो चालक जयराम लोधा से पूछताछ की जा रही है, जो मावे के स्रोत और गंतव्य की सटीक जानकारी देने से बच रहा है। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि मावा सिवनी मालवा में सप्लाई के लिए लाया जा रहा था।

*

कार्यवाही की सराहना करते हुए एसडीएम विजय राय ने कहा कि नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि समाज में अराजकता या अव्यवस्था फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Oplus_16777216

 

 

 

 

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!