टेल क्षेत्र के ग्रामों का किया भ्रमण  

 

कमिश्नर ने तवा नहरों का मुआयना किया, किसानों से भी मिले

🎄

नहरों की स्थिति जानने के लिए टेल क्षेत्र के ग्रामों का किया भ्रमण  

🎄

नरवाई ना जलाकर नरवाई का बेहतर प्रबंधन करने की दी समझाइश

🎄

किसानों ने नष्ट हुई सोयाबीन फसल के लिए सर्वे एवं मुआवजे की मांग की

🎄

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🎄

नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरुवार को तवा नहरों की स्थिति जानने के लिए सिवनी मालवा के टेल एरिया के ग्रामों रोहना 528 चैन कैनाल, बमुरिया, बैराखेड़ी मोहारी 73 चैन कैनाल, भिलाडिया उपनहर माइनर 101 चैन के ग्राम भरलाई एवं ग्राम रावन पीपल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नहरों से होने वाली सिंचाई, सोयाबीन एवं धान की फसलों की स्थिति एवं आगामी गेहूं की फसल की बोवनी के संबंध में किसानों से चर्चा की। कमिश्नर ने सभी किसानों को नरवाई ना जलाने की समझाइश भी दी। भ्रमण के दौरान किसानों ने अपनी खाद की समस्या एवं अत्यधिक बारिश से खराब हुई सोयाबीन फसल के बारे में कमिश्नर को अवगत कराया।  कमिश्नर ने सभी ग्रामों के किसानों को अवगत कराया की तवा नहर की मुख्य डेम 121 चैन की मरम्मत की जा रही है। मरम्मत का कार्य 30 अक्‍टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके कारण इस बार नहरो से पानी छोड़ने में कुछ समय लगेगा। 

🪅

नरवाई ना जलाकर नरवाई का बेहतर प्रबंधन करने की दी समझाइश

कमिश्नर ने ग्राम रोहना, बैराखेड़ी बमुरिया, मोहारी, भरलाई, रावन पीपल ग्राम के किसानों को समझाइश दी की वे अपने खेतों की नरवाई ना जलाएं अपितु नरवाई का बेहतर प्रबंधन करें। उन्होंने कहा की नरवाई जलाने से जमीन के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और इससे जमीन को भी पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाते है। कमिश्नर ने कहा कि सुपरसीडर, हैप्पी सीडर एवं हार्वेस्टर से खेत की नरवाई निकाल कर नरवाई से भूसा बनाकर उसका उपयोग पशुओं के चारे के लिए किया जाए। कुछ गांव के किसानों ने बताया कि कुछ संपन्न किसान नरवाई निकालने के लिए बेलर मशीन का उपयोग करते हैं बेलर मशीन 1 दिन में 10 एकड़ की जमीन की नरवाई को साफ कर देती है। कमिश्नर ने किसानों को समझाइश दी कि दो-तीन किसान मिलकर बेलर मशीन खरीद कर नरवाई का उचित प्रबंध करें। कमिश्नर ने कहा कि कुछ बड़े किसान बेलर मशीन के उपयोग के लिए आगे आए हम उन्हें प्रोजेक्ट करेंगे। किसानों ने बताया कि 25 अक्टूबर तक धान की कटाई शुरू हो जाएगी, अतः गेहूं की फसल के लिए जल्द से जल्द नहर से उन्हें पानी दिया जाए।

🌀

किसानों ने नष्ट हुई सोयाबीन फसल के लिए सर्वे एवं मुआवजे की मांग की

भ्रमण के दौरान किसानों ने कमिश्नर श्री तिवारी को अवगत कराया की बारिश के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हुई है। कहीं-कहीं तो 70 से 80% फसल नष्ट हुई है। किसानों ने कहा कि जहां-जहां सोयाबीन की फसल नष्ट हुई है वहां वहां सर्वे का कार्य कराया जाए और मुआवजा दिया जाए साथ ही फसल बीमा की राशि भी उन्हें प्राथमिकता से प्राप्त हो जाए। कमिश्नर ने सभी किसानों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा और फसल छति का उचित मुआवजा भी प्रभावित किसानों को दिया जाएगा

🌀

 नहर की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की  तैनाती, नगद खाद वितरण की मांग की

मोहारी कैनाल 73 चैन के किसानों ने बताया कि खाद के लिए उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ता है। अतः डीएमओ से खाद की नगद व्यवस्था ग्राम में कराई जाए साथ ही नहर की सुरक्षा हेतु जल संसाधन विभाग अपने अस्थाई कर्मचारियों की तैनाती करें।  कमिश्नर ने सभी किसानों से कहा कि नगद खाद वितरण केंद्र शुरू करने के लिए वे मंडी बोर्ड से बात कर समस्या का उचित समाधान कराएंगे। कमिश्नर ने कहा कि जल संसाधन विभाग नहरो की सुरक्षा के लिए अस्थाई कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेगा।

🌀

मूंग की बजाय कम अवधि में होने वाली फसल लगाए

कमिश्नर श्री तिवारी ने किसानों से कहा कि मूंग की फसल लेने के चलते नहरो की मरम्मत समय पर नहीं हो पाती है। जिससे नहर जगह जगह से टूट गई है। उन्होंने कहा कि किसान मूंग की फसल लेने की बजाए कम अवधि में पकने वाली फसल लगाए। किसानों ने कहा कि फसल नुकसान का सर्वे क्राफ्ट कटिंग के आधार पर किया जाए। सैटेलाइट सर्वे में फसल नुकसानी का सही आकलन नहीं हो पता है। किसानों ने मांग की कस्टम हायरिंग सेंटर के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कस्टम हायरिंग सेंटर में जो मशीन एवं उपकरण है उनकी जानकारी उन्हें प्राप्त होगी तो वह उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित होंगे।

🌀

टेल एरिया तक पानी पहुंचाया जाएगा

कमिश्नर श्री तिवारी ने टेल एरिया के सभी किसानों को भरोसा दिलाया कि तवा की बायी तट नहर जो डैमेज हुई है उसे युद्ध स्तर पर सुधारा जा रहा है 30 अक्‍टूबर तक नहर की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।  उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि टेल एरिया तक नहर के माध्यम से पानी किसानों को सिंचाई हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।

🌀

सभी किसान भावांतर योजना में अपना पंजीयन कराए

कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी सोयाबीन की फसल लेने वाले किसानों को समझाइश दी कि वे भावांतर योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराए। इस योजना के अंतर्गत किसान की फसल के अंतर की राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा। किसानों ने बताया कि उन्होंने भावांतर योजना में अपना पंजीयन कराया है।

भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, मुख्य कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग अंकित श्रॉफ एवं श्रीमती राज्यश्री कटारे, सहायक संचालक कृषि सरजो इवने सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Oplus_16777216

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!