धार जिले में साप्ताहिक बाजार में पटाखे की दुकान में आग
🪅
धमाकों के साथ भड़कीं आग से 3 लोग झुलसे, 20 दुकानें और 5 मकान भी जले
😭
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🍥
घटना बिल्दा गांव के बाजार में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है। स्थानीय लोगों और दमकलों की मदद से शाम 4.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। धार जिले के एक साप्ताहिक बाजार में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। पटाखा दुकानों से शुरू हुई आग ने तेजी से 20 से ज्यादा दुकानों को चपेट में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दुकान पर बच्चा पटाखे देख रहा था तभी चिंगारी दूसरे पटाखों पर गिरी। कुछ ही मिनटों में आग भड़ककर आसपास की कई दुकानों तक फैल गई। हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। आग से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। व्यापारी ने बताया कि इस दौरान एक बाइक भी जल गई। आग से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ। दुकानों के पास से लगे 5 मकान भी जले हैं।

गंधवानी थाना प्रभारी ने मालसिंग पिता मोहन (45), संतुबाई (42), कालू (55) पिता थावरिया की हालत गंभीर होने की पष्टि की है जिन्हे जिला मुख्यालय धार रेफर किया गया है। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है।








