छिंदवाड़ा के चौरई से 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी
🤔
आरोपी साध्वी को शिवपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
😡
साध्वी पर महंत की मृत्यु के बाद बैंक अकाउंट से 90 लाख गबन का आरोप
👺
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
😡
सिवनी मालवा । शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिंदवाड़ा से आई पुलिस और शिवपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन और दबिश के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच गया । आखिरकार पुलिस ने छिंदवाड़ा के कनकधम आश्रम की साध्वी लक्ष्मी दास को चंदपुरा के बीच गिरफ्तार कर लिया । छिंदवाड़ा के चौरई थाना से आई पुलिस के अनुसार साध्वी पर महंत के स्वर्गवास के बाद उनके खाते से 90 लाख रुपए निकालने का आरोप है ।
🤔
छिंदवाड़ा जिले की एसडीओपी भारती जाट ने बताया कि छिंदवाड़ा के चौरई थाने में कनकधाम से जुड़ी करीब 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मीदास पुलिस की तलाश थी । जिसे चौरई पुलिस ने शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। साध्वी लक्ष्मीदास पर आरोप है कि कनकधाम के महंत कनकबिहारी दास की मृत्यु के बाद रीना ने उनके बैंक अकाउंट से 90 लाख रुपए निकाल लिए। वह खुद को महंत कनकबिहारी का उत्तराधिकारी बता रही है। मामले की एफआईआर 16 जुलाई 2024 को चौरई थाने में दर्ज कराई गई थी।
वहीं, नए महंत श्यामदास महाराज का दावा है कि कनकबिहारी दास ने अपने जिंदा रहते बनाई गई वसीयत में उन्हें उत्तराधिकारी घोषित किया है। साध्वी ने तो महंत की मृत्यु के बाद जालसाजी करके उनका मोबाइल नंबर इश्यू कराया और स्वर्गीय कनक बिहारी दास के बैंक खाते से 90 लाख जालसाजी कर हड़प लिए। महंत श्यामदास के अनुसार, स्व कनकबिहारी दास ने मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की थी, लेकिन उनके निधन के बाद बैंक खाते में जमा 90 लाख रुपए अचानक गायब हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि स्वर्गीय महंत ने किसी को नॉमिनी नहीं बनाया था, इसके बावजूद बैंक से इतनी बड़ी रकम निकाल ली गई। आखिरकार पुलिस ने छिंदवाड़ा के कनकधम आश्रम की साध्वी लक्ष्मी दास को शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदपुरा के बीच गिरफ्तार कर लिया ।

 
								 
								 
															
 
															
 
             
            





