बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण

🕸️

पटवारी सचिव और कोटवार को सतत निगरानी के निर्देश दिए 

🕸️

ग्रामीणों से चर्चा कर प्रशासन के पूर्णं सहयोग और सुरक्षा का विश्वास जताया

🕸️

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🕸️

सिवनी मालवा । लगातार हो रही बरिश और नर्मदा नदी में बाढ़ आ जाने के करण क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने निरीक्षण किया । वहां ड्यूटी पर तैनात पटवारी, कोटवार, सचिव सहित ग्रामीणों से चर्चा की । उन्होंने ग्रामीणों को बाढ़ का पानी बढ़ने की स्थिति में प्रशासन के द्वारा पूर्ण सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिया । 

🌀

एसडीएम श्रीमती सरोज सिंह परिहार ने मंगलवार की दोपहर ग्राम राजोरा जाट का दौरा किया। राजोरा जाट ग्राम को वर्षा काल में तीन नदियां घेर कर बाढ़ आपदा जैसी ऐसी स्थिति निर्मित कर देती है । हालांकि खारदी, चांदनी और ईंदना नदी पर प्रशासन ने पहले से ही पटवारी और कोटवार को नियुक्त कर रखा था ।

Oplus_16908288

एसडीम सरोजसिंह परिहार, तहसीलदार शंकरसिंह, रघुवंशी, जनपद सीईओ श्रुति चौधरी और ग्राम पटवारी साकेत शर्मा ने नर्मदा की बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले ग्राम पापन का दौरा किया । वहां अधिकारियों ने नर्मदा नदी में जलस्तर की समीक्षा की । इसी के साथ संभावित वर्षा और नर्मदा नदी में जल स्तर बढ़ाने की स्थिति पर ग्रामीणों से भी चर्चा की । अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि यदि नर्मदा नदी का जलस्तर और बढ़ेगा, सतपुड़ा पर्वतीय क्षेत्र पर अधिक वर्षा होगी तो आपदा की स्थिति निर्मित हो सकती है । एसडीएम सरोजसिंह परिहार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की पूरी नजर नर्मदा और उसकी सभी सहायक नदियों के जल स्तर पर बनी हुई है । सभी क्षेत्रों में हमारे कोटवार पटवारी और सचिव नियुक्त हैं जो लगातार निगरानी कर रहे हैं । एसडीएम ने हल्का पटवारी साकेत शर्मा को नदियों के बढ़ते हुए जलस्तर और ग्रामीण से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

Oplus_16908288

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!