महाराजश्री की अगुवाई में शोभायात्रा निकली
🪷
खेड़ापा के संत आंवली घाट पर काटेंगे चौमासा
🚩🪷🚩
सिवनी मालवा । रविवार की सुबह रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा धाम के संत पुरुषोत्तमदास जी महाराज और उनके उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री महाराज के नेतृत्व में चातुर्मास मंगल प्रवेश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । यह शोभा यात्रा संकट मोचन मंदिर से प्रारंभ होकर आंवलीघाट पहुंची ।
🚩
शोभा यात्रा नगर के हरदा मार्ग पर संकट मचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई । नगर में अनेक स्थानों पर समाजों और संस्थागत स्वागत किया गया । नगर में अनेक स्थानों पर शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई । शोभा यात्रा में शामिल संतों का स्वागत और अभिनंदन किया गया । शोभायात्रा में फूलों से सजे हुए वाहन और धार्मिक झांकियां शामिल थीं। भक्तों की टोलियां नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरीं । इस आयोजन में नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी समाज और वर्ग के लोग शामिल हुए।
🪷
रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा धाम के संत पुरुषोत्तमदास जी महाराज और उनके उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री महाराज नर्मदा तट आंवली घाट में चौमासा काटेंगे । संत श्री के नेतृत्व में चातुर्मास मंगल प्रवेश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है यह शोभा यात्रा 20 किलोमीटर दूर ग्राम चौंतलाय तक शोभा यात्रा के रूप में पहुंचेगी और ग्राम चौंतलाय से कलश यात्रा के रूप में करीब 10 किलोमीटर दूर आंवली घाट पहुंचेगी, जहां संत चौमासा काटेंगे ।
🪷
चौमासा में प्रतिदिन इस प्रकार होंगे कार्यक्रम

नर्मदा तट आंवलीघाट पर चातुर्मास आयोजन में संत पुरुषोत्तमदास महाराज और गोविंदराम शास्त्री महाराज प्रतिदिन प्रातः 8 से 9:30 बजे तक वाणी पाठ प्रवचन और दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक कथा पाठ करेंगे । इसी के साथ प्रतिदिन संध्या आरती और नाम जप अनुष्ठान भी होता रहेगा । आयोजन समिति के पदाधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में आंवली घाट पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।








