वनरक्षक की एक्सीडेंट में मौत 

 

टेकरीपुरा बीट के वनरक्षक प्रतापसिंह राजपूत की एक्सीडेंट में मौत 

😭

बाईपास के बिल्धी चौराहे पर हुआ एक्सीडेंट र्मदापुरम में होगा पोस्टमार्टम 

😭

सिवनी मालवा । रविवार की दोपहर 3:30 के लगभग टेकरीपुरा बीट से बानापुरा आ रहे वनरक्षक प्रताप सिंह राजपूत को  टैंकर ने टक्कर मर दी । राहगीरों की मदद से घायल प्रताप सिंह राजपूत को सिवनी मालवा अस्पताल लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए नर्मदापुरम के अस्पताल भेज दिया गया । 

😭

वनरक्षक के एक्सीडेंट की जैसे ही खबर वन विभाग के कर्मचारी तक पहुंची वे सभी सिवनी मालवा और नर्मदापुरम के अस्पताल पहुंच गए । नर्मदापुरम में इलाज के दौरान उनकी मत्यु हो गई । प्रतापसिंह के परिजनों के आने के बाद नर्मदापुर में उनका पीएम होगा ।

😭

वन विभाग के एसडीओ अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतापसिंह राजपूत अपनी बीट टेकरीपुरा से जरूरी काम निपटाकर अपने घर लौट रहे थे जहां सिवनी मालवा बाईपास के बिल्धी चौराहे पर किसी टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी । नर्मदापुरम में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई

थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके ने बताया कि एक्सीडेंट की जैसे ही खबर मिली वैसे ही टैंकर को पकड लिया गया है शेष कार्यवाही चल रही है ।

Oplus_16908288
1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!