चना खरीदी में किसान से ₹4000 लेने के बाद भी नहीं खरीदा चना
👺
विवाद बढ़ा तो भाग खड़ा हुआ सर्वेयर शिकायत करने पर कराई जांच
👹
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🕸️
सिवनी मालवा । कृषि उपज मंडी प्रांगण में विपणन सहकारी समिति में की जा रही चने की खरीदी में सर्वेयर द्वारा चने का सैंपल पास करने के एवज में किसानों से रुपयों की मांग की जा रही है । एक किसान से सर्वेयर द्वारा ₹4000 लेने के बाद भी समिति प्रबन्धक द्वारा चना खरीदने से मना कर दिया तब विवाद खड़ा हो गया । किसान द्वारा शिकायत करने पर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है ।
👺
शुक्रवार शाम राजोरा कुर्मी के किसान योगेश गौर अपनी चने की उपज बेचने के लिए विपणन सहकारी समिति आये थे। जहाँ नियुक्त सर्वेयर ने चने के सैंपल पास कराने के एवज में रुपयों की डिमांड की जो की किसान ने सर्वेयर को रुपए दे भी दिए किंतु कुछ समय बाद समिति प्रबन्धक द्वारा चना खरीदने से मना कर दिया । किसान योगेश गौर ने बताया कि जब हम चने की ट्राली लेकर आये थे तो सर्वेयर अजय दायमा ने चना देख कहा की इसमें मिट्टी दिखाई दे रही है। यदि 4 हजार रूपये दोगे तो ट्राली पास हो जायेगी। जिसके चलते हमने 4 हजार रूपये सर्वेयर को दे दिए थे। लेकिन बाद में समिति प्रबंधक ने चना खरीदने से मना कर दिया और रुपए भी वापस नहीं हुए । इस घटना की शिकायत हमने कृषि विभाग के अधिकारीयों सहित अन्य अधिकारीयों को दी । किसान योगेश गौर की शिकायत के आधार पर कृषि विस्तार अधिकारी संजय पाठक ने डीएमओ गोदाम प्रभारी संजीत बर्मन को जांच के लिए भेजा। परन्तु तब तक सर्वेयर विवाद बढ़ता देख भाग खड़ा हुआ। पूरे मामले में समिति प्रबन्धक सुनील साध ने भी सर्वेयर द्वारा किसान से रूपये लिए जाने की बात स्वीकार की है । उन्होंने जांच करने पहुंचे गोदाम प्रभारी को भी पूरे मामले से अवगत कराया। गोदाम प्रभारी संजीत बर्मन ने पंचनामें की कार्रवाई कर पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों को कार्रवाई करने के लिए लिखने का आश्वासन दिया।

इस घटना के संबंध में कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी संजय पाठक ने बताया कि किसान द्वारा सर्वेयर के खिलाफ चने की उपज खरीदी के लिए रुपए लेने की शिकायत की है । इस संबंध में हमने गोदाम प्रभारी को जांच के लिए भेजा था इसी बीच भोपाल से नाफेड की टीम भी आ गई वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच की है ।








