समय पर उपचार नहीं, हिरण के बच्चे की मौत

 

घायल हिरण को ग्रामीणों ने कुत्तों से बचा कर वन विभाग को सूचना दी

🦌

2 घंटे तक नहीं पहुंच पाया वन विभाग का रेस्कू वाहन 

🦌

समय पर उपचार नहीं होने से हिरण के बच्चे की मौत : ग्रामीणों नाराज

🦌

सिवनी मालवा । पास ही ग्राम कांसखेड़ी में शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने घायल अवस्था में हिरण को कुत्तों से बचाया और हिरण घायल होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई । वनकर्मी तो मौका पर पहुंच गए लेकिन विभाग का रेस्कू वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाया जिसके कारण 2 घंटे बाद घायल हिरण की मौत हो गई । हिरण की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया । 

🦌

ग्रामीण धर्मेन्द्र रघुवंशी ने बताया की हमारे खेत के पास सुबह लगभग 11 बजे  घायल अवस्था में हिरण दिखाई दिया था जिसकी सूचना हमने वन विभाग को भी दी थी । वन विभाग के 2 कर्मचारी आये उन्होंने बड़ी मुश्किल से घायल हिरण को पकड़ा। परन्तु हिरण पकड़ने के लगभग 2 घंटे तक वन विभाग का वाहन घटना स्थल पर नहीं पहुँच पाया जिससे घायल हिरण ने खेत में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया की हिरण को ठीक से उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच जाती। वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति महकमे के उपेक्षात्मक रवैये से वन्यजीव प्रेमी आहत महसूस कर रहे हैं। आक्रोशित वन्यजीव प्रेमियों का कहना था कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य से विमुख हो रहे हैं।

🦌

वही घटना स्थल पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी ने बताया की हम तो समय से घटना स्थल पर पहुँच गए थे परन्तु वन विभाग के वाहन का ड्राईवर उपस्थित नहीं होने के चलते वाहन नहीं आ पाया जब वाहन पहुंचा तब तक हिरण की मौत हो गई थी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मृत हिरण को पोस्ट मार्टम के लिए ले जाया गया ।

Oplus_16908288
2
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!