कूलर से करंट लगने पर 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत
🤔
बालक ग्राम हरपालपुर से अपने मामा के गांव सतवासा आया हुआ था
🤔
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🤔
सिवनी मालवा । ग्राम हरपालपुर में रहने वाला बालक छुट्टियों में अपने मामा के गांव सतवासा आया हुआ था । जहां चलते हुए कूलर से टच होने पर बालक को करंट लग गया और बालक की मौत हो गई । परिजन जब बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे, चिकित्सक डॉक्टर ऋषि चौबे ने बालक को मृत्यु घोषित कर दिया ।
बालक पार्थिव पिता श्यामसिंह यदुवंशी उम्र 12 वर्ष ग्राम हरपालपुर का रहने वाला है जो की अपने मामा के घर ग्राम सतवासा आया हुआ था। पार्थिव ने घर में खेलते समय कूलर को टच किया तो उसे करंट लगा। बच्चे की आवाज सुन परिजन आये और उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में परिजनों को रो रो कर बुरा हाल था। चिकित्सक डॉक्टर ऋषि चौबे ने बताया की गुरूवार दोपहर ग्राम सतवासा से एक बच्चे को लाया गया था जिस करंट लगा था। जांच करने पर पता चला की बच्चा मृत हो चुका था। थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया की अस्पताल से जानकारी मिली थी की 12 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मृत्यु हो गई है।
करंट से बचाव के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान
1. नंगे पांव कूलर को बिल्कुल न छूएं। चाहे नया कूलर हो या पुराना।
2. कूलर की तार में कभी जोड़ न लगाएं, पूरी लाइन बदलवाएं।
3. कूलर के अंदर मोटर वाले तारों में जोड़ों पर लगी हुए टेप को समय-समय बाद बदलें, क्योंकि ये समय के साथ फट जाती हैं।
4. जब भी कूलर को खिसकाना है या पानी भरना है तो पहले प्लग को निकाल दें।
5. छोटे बच्चों को कूलर से दूर रखें, उन्हें बताएं कि कूलर को हाथ नहीं लगाना है।
6. चलते कूलर को टच न करें।
7. करंट से बचने के लिए घर में तीन तार वाली वायरिंग करवायें ।








