नहर में बहता हुआ पाया गया अधेड़ व्यक्ति का शव
🦞
तिनस्या से भरलाय के बीच नहर में शव दिखाई देने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी
🦞
भिलाडिया माइनर में भरलाय के पास सरपंच ने निकलवाई बहती हुई लाश
🦞
अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया
🦞
सिवनी मालवा । सुबह के समय तिन्स्या से भरलाय नहर में एक बहता हुआ शव दिखाई दिया । रायगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस जब तक मौके पर पहुंच पाती लाश बहती हुई भिलाड़िया माइनर से ग्राम भरलाय के पास पहुंच गई । जहां सरपंच प्रेम किशोर बनेटिया ने किसी तरह लाश नहर से निकाल पुलिस को सौंपी ।
शव दो से तीन दिन पुराना बताया जाता है । जिसके शरीर पर पट्टेदार शर्ट है, शेष अर्धनग्न अवस्था में लाश है । पुलिस ने आसपास के थानों को गुमशुदा इंसान की सूचना भेज दी है। थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया कि शव भरलाय के पास नहर से निकाल लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है साथ ही आसपास के थानों को लापता व्यक्ति की सूचना भी दे दी गई है संभव है तभी शव की पहचान हो पाएगी ।








