. भारी वर्षा, बीमारी भी साथ आएगी 

 

चैत्र की चतुर्दशी भीलट बाबा ने नीर लेकर 6 माह की की भविष्यवाणी 

🪔

दान धर्म और नियम संयम से रहें आने वाली है गंभीर बीमारी

🪔🚩

आषाढ़ मास में होगी भारी वर्षा, बीमारी भी साथ आएगी 

🪔🚩🪔

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए 

🪔

 सिवनी मालवा । हजारों लाखों परिवारों में कुल देवता के रूप में पूजे जाने वाले भीलट देव ने अपनी ठान पर नीर लेकर 6 माह के लिए अपने भक्तों को भविष्य वाणी के माध्यम से सचेत किया है । भीलटदेव साल में दो बार भविष्यवाणी करते हैं । पहली भविष्यवाणी चैत्र की चतुर्दशी और दूसरी भविष्यवाणी शारदीय नवरात्र में सप्तमी तिथि के अवसर पर ।  

🚩

क्षेत्र के लाखों परिवार अपने कुल देवता के रूप में भीलट देव को पूजते हुए उनकी भविष्य वाणियों पर अमल करते हैं । शुक्रवार को चैत्र की चतुर्दशी पर शाम 5 बजे तक भीलट देव प्रांगण में बाबा के हजारों भक्त  जुट गए थे । इन भक्तों की कुशलता के लिए बाबा ने आने वाले ६ माह के लिए भक्तों को सचेत किया और भविष्य में होने वाली घटनाओं को समझाया ।

 

परिहार दादा के माध्यम से भीलट देव भविष्यवाणी को गोविंद दास ने सरल भाषा में समझाया । उन्होंने बताया कि भीलट देव की भविष्यवाणी के अनुसार आषाढ़ के महीने में बारिश प्रारंभ हो जाएगी. आंधी तूफ़ान का प्रकोप ज्यादा रहेगा । फसल अच्छी पकेगी परंतु मनुष्य और पशुधन पर रोग बीमारियों का प्रकोप रहेगा. यदि सत्कर्म और सदाचार से रहेंगे तो बाबा सहायता करेंगे भक्त सुखी रहेंगे ।

🚩🪔🚩

नगर से पूर्व की ओर करीब 9 किलो मीटर दूर होशंगाबाद मार्ग पर भीलट देव का मठ स्थित है । मान्यता के अनुसार बांगाला जीतने के बाद चौरागढ़ से माता शिव और पार्वती से आज्ञा लेकर भीलट देव पश्चिम दिशा की ओर रवाना हुए थे । जहां सिवनी मालवा से 8 किलोमीटर दूर उनका मठ स्थित है ।  यही वह स्थान है जहां पर मेला भरता है । चैत्र और वैशाख के दरमियांनी समय में भक्तजन मठ पर आकर मनोतिया मानते हैं । निःसंतान दंपती भी बाबा के दरबार में संतान के लिए भी अपनी झोली फैलाते हैं । संतान प्राप्ति पर उनका मुंडन व तुलादान भी कराते हैं ।

 

भीलट देव मेला का शुभारंभ विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेणुका मृगेंद्र मंडलोई ने किया । भीलट बाबा को ध्वज अर्पित किया गया। इस अवसर पर  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्रीमती श्रुति चौधरी,  रघुवीर राजपूत, मृगेन्द्र मंडोलोई पूर्व जनपद अध्यक्ष, राम रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद, हंसराज बड़कूर, शेर सिंह दरबार, रवि कुमरे, एवं अन्य जनपद सदस्य के साथ मेला प्रभारी एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!