जनसुनवाई में अलग अलग विभागों के 14 शिकायती आवेदन प्राप्त
🕸️
एसडीएम श्रीमती सरोज सिंह परिहार ने दिए निराकरण करने के निर्देश
🕸️
15 अप्रैल को शिवपुर, 22 अप्रैल को सतवासा में 29 अप्रैल को खपरिया में जनसुनवाई का आयोजन
🕸️
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🕸️
सिवनी मालवा । जनपद सभागार में मंगलवार सुबह 11 बजे जन सुनवाई का आयोजन किया गया। आयोजित जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 14 के राहुल बाथव ने आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने बताया की उनके घर का नगर पालिका के द्वारा 2 बार टैक्स जमा करवा लिया गया। साथ ही मकान का नामान्तरण भी कर दिया गया और इसकी हमें आज तक जानकारी नहीं है। वहीं जब नगर पालिका जानकरी लेने गए तो कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है। जिस पर तहसीलदार नितिन राय ने नगर पालिका को पूरे मामले की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए है।
आवेदक राहुल बाथव ने बताया की हमारा घर दादी के नाम पर था जिसका नामांतरण होने के बाद घर उनके पुत्रों के नाम पर आना था परन्तु घर सीधे बहु के नाम पर आ गया। पूरे मामले का पता तब चला जब टैक्स जमा करने गए तो हमसे भी टैक्स जमा करवाया गया। साथ ही उसी घर का टैक्स भाई से भी लिया गया। शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के साथ टैक्स की दोनों रसीद भी प्रस्तुत की गई है

एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने बताया की आने अगली जनसुनवाई से खंडस्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे दिनांक 15 अप्रैल 2025 को तहसील शिवपुर में, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को पंचायत भवन ग्राम सतवासा में तथा 29 अप्रैल 2025 को पंचायत भवन खपरिया में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सभी अधिकारीयों को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे राजस्व विभाग के 6, जनपद विभाग के 3 नगर पालिका का 1, वन विभाग का 1, विद्युत् विभाग का 1, खनिज विभाग का 1 तथा पीडब्लूडी विभाग जा 1 आवेदन प्राप्त हुआ है। एसडीएम सरोज सिंह परिहार द्वारा सभी आवेदनों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।








