. खेल भूमि से अतिक्रमण हटाया

 

अमलाडोंगर में 3 हेक्टेयर खेल भूमि से अतिक्रमण हटाया

🕸️

एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम ने कार्यवाही की

🌀

51 लख रुपए से अधिक कीमत की है तीन हेक्टेयर भूमि 

🦞

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए 

🌀🦞🌀

सिवनी मालवा । सरकारी स्कूलों के साथ बच्चों के खेल मैदान के लिए लगी खेल भूमि से अतिक्रमण हटाने के अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एसडीम श्रीमती सरोजसिंह परिहार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम द्वारा तीन हेक्टयर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया । 

Oplus_16908288

राजस्व अधिकारी ने बताया कि अंमलाडा डोंगर पटवारी हल्का नंबर 55 शासकीय भूमि खसरा नंबर 50/2 रकबा 3.00 हेक्टर जो भूमि खेल मैदान के लिए राजस्व अभिलेखों में ग्राम पंचायत अमलाडा डोंगर के नाम से दर्ज है । इस भूमि पर मदन लाल, रमेश, दिनेश के ने अस्थाई निर्माण एंव फसल बोकर अतिक्रमण किया गया था । राजस्व और पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाकर यह भूमि अमलाडा डोंगर की ग्राम पंचायत के सुपुर्द की गई । गाइडलाइन के अनुसार इस भूमि की कीमत करीब 51 लाख रुपए है ।

एसडीएम श्रीमती सरोजसिंह परिहार के नेतृत्व में तहसीलदार नितिन राय, प्रभारी तहसीलदार श्री सोलंकी, नायब तहसीलदार श्रीमति कीर्ति प्रधान, राजस्व निरीक्षक खपरिया, पटवारी एंव ग्राम कोटवार, थाना प्रभारी अनुप सिंह उईके एंव गठित पुलिस दल ने मुख्य भूमिका अदा की । 

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!