सूरज वर्मा का शव छनेरा के रेलवे ट्रैक पर मिला

 

बावडिया बापू से लापता सूरज वर्मा का शव छनेरा के रेलवे ट्रैक पर मिला

🌀

परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप, भाई बोला-कई दिन से धमका रहे थे

🌀

सूरज वर्मा का शव सिवनी मालवा थाने ला कर जांच की मांग की

🌀

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🌀

सिवनी मालवा । नगर से मात्र 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बावड़िया बापू के निवासी सूरज वर्मा का शव खंडवा के छनेरा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पाया गया । मृतक के पिता का आरोप है कि सूरज वर्मा की हत्या की गई है । 

Oplus_16908288

छनेरा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के पायलट ने रात 12:00 बजे इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी थी छनेरा पुलिस में मौके से शव बरामद किया । शव पेट से दो टुकड़ों में बटा हुआ था । आज मृतक के परिजन शव को छनेरा से सिवनी मालवा लेकर आए और उन्होंने थाने लाकर मामले की जांच करने की मांग की । मृतक के परिजनों का सीधा-सीधा आरोप था कि सूरज वर्मा की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर डाला गया है । मृतक के परिजनों और समाज के अन्य लोगों ने थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके से जांच की मांग कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है किंतु सूरज वर्मा की मृत्यु का क्या कारण है यह जांच से स्पष्ट होगा । ग्राम बाबड़िया बापू का एक युवक 4 अप्रैल से लापता था । रविवार देर रात उसका शव छनेरा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर मिला।

Oplus_16908288

मृतक के पिता रामचंद्र भिलाला ने आरोप कि उनके बेटे की हत्या की हत्या हुई है । उन्होंने बताया कि सूरज का करोली गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और करौली गांव से रेलवे ट्रैक 13-14 किलोमीटर दूर है पिता का मानना है कि उसी लड़की ने बुलाकर सूरज की हत्या करवाई है।

मृतक के भाई रोहित भिलाला ने बताया कि लड़की के परिजन सूरज को लगातार धमकी दे रहे थे। परिवार ने पूरे मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच करेगी । थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे प्रकरण की बड़ी किसी और क्रमबद्ध तरीके से जांच की जाएगी आत्महत्या का अंतिम संस्कार करायें ।

2
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!