निकाला श्रीराम का चल समारोह

 

हाथों में भगवा ध्वज और भगवान राम के जयकारे लगाते निकाला श्रीराम का चल समारोह

🚩🪷🚩

4 किलोमीटर लंबी यात्रा में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा और जलपान के स्वागत के साथ किया अभिनंदन

🚩🪔🚩

सिवनी मालवा । हाथों में भगवा ध्वज लिए और भगवान श्री राम के जय कारों के साथ विशाल चल समारोह रामनवमी के अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग से निकल गया । युवतियां महिलाओं और बच्चों के द्वारा चल समारोह में नृत्य किया जा रहा था । 4 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों, समाज सेवी संगठनों और नागरिकों ने जलपान की व्यवस्था के साथ पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया ।

Oplus_16908288

रघुकुल युवा कल्याण परिषद के नेतृत्व में निकल गए इस चल समारोह में भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी सहित भगवान हनुमान की झांकी और विशेष रूप से अयोध्या में विराजित भगवान राम की मूर्ती की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र रही। इस चल समारोह में युवा भगवा ध्वज लिए हुए चल रहे थे। डीजे की धुन पर पुरुषों सहित महिलायें भी नृत्य करते हुए चल रही थी। अनेक माता के हाथों में छोटे-छोटे बच्चों को भगवान श्री राम और लक्ष्मण के रूप में सजाया गया था । समारोह के पूर्व नगर के सैकड़ो स्थान पर लगाए गए ध्वज और भगवान श्री राम के भजनों के साथ निकल गये इस चल समारोह के कारण पूरे नगर का माहौल धर्ममय हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान पूरे नगर में लोगों ने शोभायात्रा का बिल्डिंग मटेरियल संगठन, विश्व हिंदू परिषद, नगर पालिका के पार्षदों, कांग्रेस और भाजपा के अनेक नेताओं ने जगह-जगह पर जलपान करा कर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों से जुड़े गीत बजते रहे। शोभायात्रा खेड़ापति मंदिर बानापुरा बस स्टैंड से प्रारंभ हुई, जो की नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सिवनी मालवा के संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास स्थित एक निजी गार्डन पहुंचेगी। जहां भगवान् राम का पूजन अर्चन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन देर रात तक होता रहा ।

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!