दुर्गा उत्सव के समापन अवसर पर शीतला माता मंदिर से निकली भव्य जवारे कलश यात्रा
🚩
नगर के सैकड़ों माता भक्तों ने पूजन किया, शक्ति घाट पर होगा विसर्जन
🚩🪔🚩
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🪔🪔🪔
सिवनी मालवा । प्राचीन शीतला माता मंदिर से दुर्गा उत्सव के समापन अवसर पर बोये गए जवारों और कलश विसर्जन के लिए चल समारोह निकाला । इस यात्रा में शक्ति की आराधना करने वाले सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया । नागरिकों ने अपने-अपने निवास और प्रतिष्ठानों के सामने जवारों का पूजन किया ।







