मूंग सिंचाई हेतु जल समिति की बैठक संपन्न

 

नहरों से पानी छोड़ने के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारण 

🚩

1 अप्रैल से सिवनी मालवा

3 अप्रैल से मिसरोद  (डोलरिया)

5 अप्रैल से इटारसी 

5 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच सोहागपुर में पानी छोडेंगे

🐄🪷🐂

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए 

🧑‍🤝‍🧑🌹🧑‍🤝‍🧑

ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई हेतु जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

🦞

नर्मदापुरम। कमिश्नर कार्यालय नर्मदापुरम में मंगलवार को नर्मदापुरम संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन मूंग सिंचाई हेतु संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई। 

इस प्रकार किया जाएगा सिंचाई जल का वितरण 

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि हरदा जिले हेतु बायीं तट मुख्य नहर से 27 मार्च 2025 की शाम 05:00 बजे तवा नहर में पानी प्रवाहित किया जाएगा। सिवनी मालवा की रायगढ, मकढई एवं भिलाडियां नहरों के लिए । अप्रैल 2025 की शाम 05:00 बजे से, मिसरोद उपसंभाग डोलरिया के लिए 3 अप्रैल 2025 की शाम 05:00 बजे से, तवा परियोजना संभाग से इटारसी के लिए 5 अप्रैल 2025 की शाम 05:00 बजे से तथा पीबीसी संभाग सोहागपुर हेतु दायीं तट मुख्य नहर से किसानों की मांग के अनुसार 05 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के मध्य जल प्रवाह शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग श्री राजाराम मीना ने बताया कि तवा बांध में 1004 एमसीएम पानी है जिसमें से 838 एमसीएम पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध रहेगा। कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस, जल संसाधन विभाग के अमले, राजस्व विभाग के अमले एवं एमपीबी के अमले को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के किसानों को मूंग एवं गेहूं के अलावा मक्का की फसल लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। मक्का का रकबा भी बढाया जाए।

बैठक मैं अधिकारी रहे उपस्थित 

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी आशीष खरे, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरूकरन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग राजाराम मीना, संयुक्त संचालक कृषि बी.एल बिलैया सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ऑनलाईन उपस्थित रहे।

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!