12वीं के विद्यार्थी हो जाएं सावधान : ठग हो गए हैं सक्रिय

🤩

गणित का पेपर बेचने के नाम पर की जा रही है विद्यार्थियों से ठगी

🤩

ठगी करने वाले क्यूआर कोड देकर विद्यार्थियों से पैसे मांग रहे हैं

🤩

पुलिस हो गई है सक्रिय, बीईओ ने प्राचार्य को किया सचेत

🤩

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🤩

सिवनी मालवा । सोमवार को शाम के बाद विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के गणित का पेपर बेचने के लिए ठगों के द्वारा क्यूआर कोड भेजा जा रहा है । ठग का कहना है कि क्यूआर कोड पर ₹1500 भेजने के बाद पासवर्ड दिया जाएगा और यह पासवर्ड डालने के बाद विद्यार्थियों को गणित का पेपर मिल जाएगा । यहां उल्लेखनीय है कि कक्षा 12वीं के गणित की परीक्षा मंगलवार की सुबह होना है । 

Oplus_16908288

आपको बता दें कि जैसा ही दैनिक भास्कर को इसकी भनक लगी वैसे ही सिवनी मालवा, शिवपुरी और डोलरिया थाना प्रभारी को इसकी सूचना दे दी गई है । पुलिस के अनुसार यह नंबर सीधी जिले में सक्रिय है, जो विद्यार्थियों के साथ ठगी कर रहा है सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके, शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव और डोलरिया थाना प्रभारी खुमान सिंह ने ठग विद्यार्थियों को मूर्ख ना बन पाए इसके प्रयास किया जा रहे हैं।  इसी संबंध में सिवनी मालवा के बीईओ श्यामसिंह रघुवंशी ने उनके अधीनस्थ सभी प्राचार्य को व्हाट्सएप के माध्यम से इसकी सूचना भेज कर सभी विद्यार्थियों को सचेत करने की बात कही है । थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके ने कहा है कि विद्यार्थी किसी भ्रम में ना पड़े । यह ठग का फैलाया हुआ एक जाल है । बीईओ श्यामसिंह रघुवंशी ने कहा है कि ऐसा कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, विद्यार्थियों को डर दिखा कर ठग रुपया एठना चाहते हैं इसलिए विद्यार्थी सजग रहें और इस प्रकार के किसी बहकावे में ना आवे । अच्छे से परीक्षा दें । 

 

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!