चौतलाय के खेत में आग, डेढ़ एकड़ में नरवाई जली
🔥
कोठरा गाव में आग लगी, दो भाइयों के घर का सामान जला
🔥
आरी और आंचलखेड़ा में लगी आग, जली फसल
🔥
किसानों की आंख के सामने 50 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख
🔥
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🔥
सिवनी मालवा चौतलाय गांव में आग से करीब डेढ़ एकड़ जमीन की नरवाई जल गई। आग के पास ही ढाबा है। करीब 300 मीटर की दूरी पर गैस एजेंसी भी है। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग से 100 फीट की दूरी पर किसान के खेत खड़े थे। सरपंच रामजीवन साध ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। इससे आग आगे के खेतों तक नहीं पहुंच पाई। ग्राम चौतलाय में धर्मकुंडी-आंवलीघाट मुख्यमार्ग पर स्थित आरब ढाबा के सामने खेत की नरवाई में अचानक आग लग गई। आग से करीब डेढ़ एकड़ की नरवाई जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई। सरपंच रामजीवन साध ने बताया ढाबे के सामने कुछ लोग शराब और बीड़ी पी रहे थे, जिससे बीड़ी की चिंगारी से नरवाई में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पास में स्थित किसानों और ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर और वाटर पंप से आग पर काबू पा लिया। यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका रहती है।
कोठरा गाव में आग लगी, दो भाइयों के घर का सामान जला
सिक्नी मालवा कोठरा में उमाशंकर मालवीय के घर सोमवार को आग लग गई। उमाशंकर मजदूरी करने गए थे। घर पर पर पत्नी मोनिका थी। ग्रामीणों की मदद से गए। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग से घर में रखा 9 बोरी अनाज, कपड़े, दो टीन और लकड़ी की पेटियां, दो पंखे, एक टीवी, आधार कार्ड, गरीबी राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चार बैंक आभा कार्ड, समग्र आईडी समेत जरूरी दस्तावेज जल गए। घर में रखे एक लाख रुपए भी खाक हो गए। छोटे भाई शिवशंकर मालवीय के घर को भी नुकसान हुआ। आग का कारण अज्ञात है।
आरी और आंचलखेड़ा में लगी आग, जली फसल









