..5 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख  🔥

 

ग्राम लोखरतलाई में खड़ी फसल में आग लगी : 5 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख 

🔥

नगर पालिका की फायर ब्रिगेड और ग्राम पंचायत का टैंकर रिपेयरिंग के लिए  गैरेज पर पड़े

🔥🔥

लोगों ने वृक्षों की टहनियों, ट्रैक्टर की कीटनाशक स्प्रे मशीन और कल्टीवेटर कर आग बुझाई 

🔥🔥🔥

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🔥🤬🔥

सिवनी मालवा । लोखरतलाई से ढेकना रोड पर स्थित कैलाश राठौड़ के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात करणों से आग लग गई जिसके कारण 5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई । फायरफाइटर क्या भाव में किसानों ने वृक्षों की टहनियों से आज पर काबू पाया । 
गर्मी शुरू होते ही आगजनी  की घटनाएं बढ़ जाती है विशेष तौर पर खेत में खड़ी फसल एवं खलियान में रखी फसल जलने की घटनाएं जोर पकड़ रही हैं । शुक्रवार दोपहर को ग्राम लोखरतलाई के किसान कैलाश राठौर के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिससे लगभग 4 से 5 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जल गई । हल्ला मचाने पर ग्रामीण जन दौड़ पड़े । ग्रामीणों ने कल्टीवेटर, ट्रैक्टर पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने वाली मशीन से पानी का छिड़काव कर और वृक्षों की टहनियों तोड़कर आज पर नियंत्रण किया अन्यथा और बड़ी घटना घटित होने वाली थी । फॉरेस्ट विभाग से कमलेश राठौर, राकेश राजपूत, शिवानंद साहू, राजेश चौहान, जयप्रकाश सहित मशीन लेकर पहुंचे जहां पर सभी लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
सरपंच प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने बताया हमारे द्वारा मिनी ( टैंकर ) फायर ब्रिगेड सुधरवाने के लिए पहुंचाई गई है जो की दो-तीन दिन में कंप्लीट हो जाएगी ।
🔥
नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ अमरसिंह उईके ने बताया कि नगर पालिका की फायर सुधारने के लिए इटारसी भेजी गई । जो एक-दो दिन में आ जाएगी ।

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!