सिवनी मालवा । डोल ग्यारस पर्व अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जागृत हिंदू संस्कृति रक्षक मंच द्वारा विराट ईनामी भजन मंडली प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस भजन प्रतियोगिता में प्रदेश के नामी 12 भजन मंडलों ने किया । जिनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 8 मंडलों को पुरुष्कृत किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत क्षेत्र के ऐसे ग्वाल, चरवाहे जिनको अक्षर ज्ञान नहीं है और वह रामायण पढ़ना जानते हैं या भजन अच्छा गाते हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
40 से अधिक घंटे तक चली विशाल भजन प्रतियोगिता के आयोजन विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक शिव राठौर ने बताया कि डोल ग्यारस पर्व अवसर पर आयोजित विराट ईनामी भजन मंडली प्रतियोगिता का स्थानीय राठौर धर्मशाला मैदान पर रात्रि 8 बजे प्रतियोगिता कार्यक्रम में अतिथि राष्ट्रीय कथा वाचिका अनन्या शर्मा, राज्य सिलाई कढ़ाई बोर्ड अध्यक्ष मनोहर लाल माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष रितेश रिंकू जैन समाजसेवी सरिता पांडे, अतुल शर्मा, शैलेंद्र गोर, माखनलाल मालवीय, सनूप सिंह यदुवंशी, प्रवीण अवस्थी अनिल यादव, राजू राय, डा सौरभ रघुवंशी, आचार्य पुनीत दुबे प्रसिद्ध भजन गायक पंडित सतीश दुबे आदि की उपस्तिथि में भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई।
प्रसिद्ध नृत्य कलाकार मुस्कान कानपुर शोभ्या भोपाल ने सुंदर धार्मिक भजनों पर नृत्य किए एवं श्रद्धा मंडल भोपाल गायक सोनू राजपूत ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मधुर मंडल भिलाड़िया कला ने किया ।
प्रतियोगिता में नामी 12 भजन मंडलों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनता को मंत्रमुग्ध किया । प्रतियोगिता कार्यक्रम में विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष क्षेत्र के ग्वाले चरवाहों एवं रामायण मंडलों के कलाकारों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान्नित किया गया । प्रतियोगिता में मंच संचालन दीपक सोनी विनोद रघुवंशी शीतल चौधरी ने किया विराट ईनामी भजन मंडली प्रतियोगिता संयुक्त पुरुस्कार श्री सरस्वती मंडल बुधबाड़ा, श्री भोला मंडल गनोरा, श्री नवज्योति मंडल जमाडा, श्री श्याम मंडल गोपालपुर, श्री सरस्वती मंडल चुना हुजूरी, श्री नागराज मंडल इटारसी, श्री नव ज्योति सरगम मंडल तिलाडिया, श्री महावीर मंडल सोयत, प्रतियोगिता के संतावना पुरस्कार श्री रामकृष्ण मंडल, श्री मंडल शुक्ररास, श्री राधा कृष्ण मंडल बगलोंन, श्री राधे मंडल खारदा, श्री सरस्वती मंडल बुधबाड़ा, कांच का बेस्ट पुरुस्कार नबाब नागराज मंडल सुखदेव एवं बेस्ट कोरस जीवन सुरेंद्र बेस्ट ढोलक राजा भाई गौरव भाई सोयत सतीश भाई तिलाडिया, रवि भाई चुना हुजूरी, मास्टर को एवं सभी मंडलों को विजेता मंडल को प्रशस्ति पत्र पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक शिव राठौर ने व्यक्त किया।