प्रशासन की टीमों को अलर्ट मोड पर

 

दीपावली पर सुरक्षा इंतज़ाम पुख्ता — प्रशासन और पुलिस सतर्क मोड में

&

सिवनी मालवा में दीपावली पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी, सभी विभागों में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात

🪷

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए 

🪔

सिवनी मालवा। दीपावली का पर्व नगर में शांति, सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया है। पुलिस, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड और नगर प्रशासन की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

🪔

पुलिस विभाग 24 घंटे सक्रिय

थाना प्रभारी राजेश दुबे के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी बाजारों और प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार गश्त कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं ताकि दीपावली की भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
राजेश दुबे ने नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाएं लेकिन किसी भी गलत गतिविधि से दूर रहें। पटाखों का सावधानीपूर्वक उपयोग करें ताकि कोई दुर्घटना न हो।

🪔🪔

फायर ब्रिगेड तैयार, क्विक रेस्पॉन्स वाहन सतर्क

प्रभारी सीएमओ अमरसिंह उइके ने बताया कि दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, फायर टैंकर और क्विक रेस्पॉन्स वाहन पूरी तरह तैयार हैं।
फायर ब्रिगेड दल को लगातार स्टैंडबाय पर रखा गया है। हेल्पलाइन नंबर 112 के साथ-साथ फायर वाहन चालकों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि नागरिक तुरंत संपर्क कर सकें।

🪔🪷🪔

स्वास्थ्य विभाग की विशेष तैयारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. शेखर रघुवंशी ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। पटाखों से घायल मरीजों के उपचार के लिए बर्न यूनिट को भी तैयार रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार रहेगा।

🪔🥀🪔

प्रशासन का सख्त और संवेदनशील रुख

एसडीएम विजय राय ने कहा कि दीपावली का पर्व पूरी सुरक्षा और संयम के साथ मनाया जाए, इसके लिए प्रशासनिक टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी रखे हुए है।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कानून व्यवस्था भंग करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागों को समन्वय में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

🪔🪷🎄🪷🪔

आपातकालीन और हेल्पलाइन नंबर

बीएमओ डॉ. शेखर रघुवंशी – ☎️ 8319091565

फायर ब्रिगेड सेवा – ☎️ 112

चालक संतोष कुमार – 9926822334

चालक पंकज कुमार – 6264505948

थाना प्रभारी सिवनी मालवा – राजेश दुबे ☎️ 9691964235

थाना प्रभारी शिवपुर – विवेक यादव ☎️ 7225945564

थाना प्रभारी डोलरिया – खुमान सिंह पटेल ☎️ 6265687485

महिला हेल्पलाइन – ☎️ 1091

आपातकालीन सेवा नंबर – ☎️ 112

 

विजयसिंह ठाकुर

दीपावली पर्व को सुरक्षित, अनुशासित और आनंदमय बनाने के लिए सिवनी मालवा का प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य अमला और फायर ब्रिगेड दल एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं।
यह तैयारी न केवल प्रशासन की जवाबदेही और दक्षता का प्रतीक है, बल्कि नागरिक सुरक्षा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का भी प्रमाण है।

🪷

🪔🪔 प्रशासन की सजगता के कारण नगरवासी निश्चिंत होकर दीपावली का पर्व मना सकेंगे।🪔🪔

 

 

 

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!