प्रशासनिक समन्वय रहेगा मुख्य आधार

 

प्रशासनिक कसावट के साथ जनहितैषी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करेंगे : एसडीएम विजय राय

🥀

नर्मदा केसरी के संपादक विजयसिंह ठाकुर कि नवगत एसडीएम से विशेष मुलाकात

🌾

सिवनी मालवा के नवागत उपजिलाधिकारी विजय राय ने कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन अपनी कार्यशैली और प्राथमिकताओं का स्पष्ट खाका खींच दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कसावट, पारदर्शिता और जनसहयोग के साथ शासन की सभी जनहित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाएगा।

🥀

एसडीएम राय ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती-बाड़ी जैसे बुनियादी क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

🥀

प्रशासनिक समन्वय रहेगा मुख्य आधार

एसडीएम ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र में बेहतर समन्वय स्थापित कर सिंचाई, पानी, बिजली और खाद की समस्याओं को सुलझाया जाएगा। ग्राम स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के लिए चौपाल, किसान बैठकें और जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की ज़िम्मेदारी है।

🥀

खेती-बाड़ी और नरवाई प्रबंधन पर विशेष ध्यान

खेती-बाड़ी की उन्नति को लेकर एसडीएम राय ने किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृषि, राजस्व और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम जैविक खेती, नरवाई प्रबंधन और भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के उपायों पर किसानों से संवाद करेगी।

🥀

एसडीएम ने नरवाई जलाने की प्रथा को रोकने पर विशेष बल दिया। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे नरवाई जलाने के बजाय रिपर, रोटावेटर जैसी कृषि मशीनों का उपयोग करें और भूसा या जैविक खाद बनाकर अपनी ज़मीन की उर्वरता बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नरवाई जलाते हुए पकड़े जाने पर कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

🥀

सख्त लेकिन सहयोगी प्रशासन की झलक

एसडीएम विजय राय ने कहा कि प्रशासन जनता का सहयोगी है, लेकिन लापरवाही और नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा—

 “हमारा उद्देश्य केवल शासन के आदेशों का पालन नहीं, बल्कि जनता तक उसका प्रभावी परिणाम पहुँचाना है।”

🪷

सिवनी मालवा में एसडीएम विजय राय के कार्यभार ग्रहण के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा, अनुशासन और जवाबदेही देखने को मिलेगी।

Oplus_16777216
1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!