कैसे पहुंच पाएगा ? टेल एरिया तक पानी

 

नहरों की सफाई और मेंटेनेंस के बिना पानी छोड़ना किसानों के साथ छलावा : कांग्रेस

🌀

सिवनी मालवा क्षेत्र की नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने की घोषणा पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि ज़मीनी हकीकत में अधिकांश नहरें टूटी-फूटी, गाद से भरी और जर्जर स्थिति में हैं। ऐसे में बिना सफाई और मरम्मत के पानी छोड़ना किसानों के साथ छलावा है।

🌀

ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय पटेल ने कहा कि प्रशासन और सरकार किसानों के साथ मज़ाक कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बिना सफाई और मरम्मत के नहरों में पानी छोड़ना केवल दिखावा है। यह रवि फसल के नाम पर किसानों को गुमराह करने जैसा है। अगर प्रशासन में ज़रा भी जवाबदेही बची है तो तुरंत युद्ध स्तर पर नहरों की सफाई और मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए।”

🌀

कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले सप्ताह के भीतर नहरों की सफाई और मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो ब्लॉक कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

🌀

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने माँग की है कि

1. क्षेत्र की सभी नहरों की तत्काल मरम्मत और सफाई कराई जाए।

2. टेल एंड (अंतिम छोर) क्षेत्रों तक सिंचाई जल की पूरी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

3. सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों की पीड़ा अब अनदेखी नहीं की जाएगी। यदि प्रशासन ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी सरकार और प्रशासन पर होगी।

🪅

 “किसान अब चुप नहीं बैठेगा, खेतों तक पानी पहुँचना उसकी हक की लड़ाई है।” — विजय पटेल, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!