रामदेव बाबा की विशाल शोभायात्रा 2 सितंबर को
🚩
12:30 बजे तक सरस्वती परिसर, में भंडारा प्रसादी का आयोजन
🚩
शोभा यात्रा रामदेवरा पहुंचेगी, जहां विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती होगी
🚩
सिवनी मालवा। भादों शुदी दसवीं, दिन मंगलवार 2 सितंबर को नगर में बाबा रामदेव की विशाल शोभायात्रा धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा की शुरुआत श्री हनुमान मंदिर से होकर रामदेवरा भीलट देव तक होगी।
कार्यक्रम के तहत प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक सरस्वती परिसर, हनुमान मंदिर के पास भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर बाबा के आशीर्वाद का लाभ उठाएंगे।
🪔
इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे से बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, महिला-पुरुष शामिल होंगे जो ढोल-नगाड़ों, भजनों और जयकारों के साथ धार्मिक उल्लास का वातावरण निर्मित करेंगे। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव रामदेवरा भीलट देव पहुंचेगी, जहां विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती का आयोजन होगा।
धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता के प्रतीक इस आयोजन में नगरवासियों सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहने की संभावना है। यह शोभायात्रा न केवल भक्ति और विश्वास का प्रतीक होगी, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक उत्सव का भी संदेश देगी।
