नदी में बहा ट्रैक्टर-ट्रॉली, डूबने से बचा चालक

 

बड़ा हादसा टला : चंदवाड़ की नदी में बहा ट्रैक्टर-ट्रॉली, पुलिया के पिलर में अटका

🌀

चालक को बचाया : ग्रामीणों ने निकला ट्रैक्टर ट्राली 

🌀

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🌀

सिवनी मालवा । विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डोलरिया तहसील के ग्राम चंदबाड़ में रविवार शाम को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी पर बने मेलघाट के रपटे को पार कर रही थी। इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। गनीमत रही कि चालक को समय रहते बचा लिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कुछ समय बाद ट्रेक्टर ट्राली को निकाल लिया गया।

🌲

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में नदी-नालों पर बने रपटों से आवागमन खतरनाक साबित हो रहा है। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी जारी किए जाने के बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर पार करने का प्रयास करते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएँ घटित हो रही हैं।

थाना प्रभारी खुमान सिंह पटेल ने बताया की देर शाम सूचना मिली थी की ग्राम चंदबाड़ में रपटे को पार करते समय एक ट्रेक्टर ट्राली अधिक पानी होने के चलते फंस गई थी ट्रेक्टर ट्राली किसकी थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, हालांकि पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

Oplus_16777216

 

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!