राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी में बच्चों ने बाजी मारी
🎄🪅🎄
बालिका ने प्रथम और बालक में द्वितीय स्थान पर आकर गौरवान्वित किया
🥈🎄🥈
अलग-अलग राज्यों से 12 टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया
🥈🥉🏅
नर्मदा केसरी की विशेष रिपोर्ट : कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🎄
नर्मदा अंचल कबड्डी अकाडेमी के द्वारा महाराष्ट्र के चिपलून में लागोरी जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व सिवनी मालवा की बालिका वर्ग में प्रथम स्थान और बालक वर्ग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से 12 टीमों ने भाग लिया था ।
🎄🥈🥉🎃
सिवनी मालवा। खेलों के क्षेत्र में प्रतिभा और अनुशासन का संगम जिस प्रकार सामने आता है, वही बच्चों के व्यक्तित्व और भविष्य को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। इसी क्रम में नर्मदा अंचल कबड्डी अकादमी सिवनी मालवा के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के चिपलून में आयोजित जूनियर नेशनल लागोरी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया।
बालिका वर्ग की टीम ने 12 राज्यों से आई टीमों के बीच बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालक वर्ग की टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। बालिका टीम की कप्तान कुमारी कनक जाट के नेतृत्व में ईशीका जाट, रक्षा राजपूत, डाली भिलाला, वंदना, एल्विन, भूमि एवं एनी ने मिलकर मैदान पर अदम्य साहस दिखाया। वहीं बालक टीम में आकाश सोलंकी, अल्फेज, युवराज लोवंशी, आकाश उईके, आशीष, वेदांत, नक्श लोवंशी, अफजल खान, सिद्धार्थ भार्गव, आनंद, आयुष, रितेश और आर्यन ने शानदार तालमेल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
🥇🥈🎄🥉🏅
टीमों की इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने रेलवे स्टेशन से लेकर नगर तक फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से खिलाड़ियों का स्वागत किया। नर्मदा अंचल कबड्डी अकादमी की कोच पलक राठौर और संरक्षक बीआरसी संगीता यादव सहित मार्गदर्शक नारायण बावरिया, लकी राठौर और शिक्षक राजेश रघुवंशी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
यह उपलब्धि इस तथ्य को प्रमाणित करती है कि शिक्षा और खेल का संतुलन बच्चों के संपूर्ण विकास में अहम भूमिका निभाता है। विद्यालयीन स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन देना न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और शारीरिक क्षमता को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, एकता और संघर्षशीलता जैसी जीवनोपयोगी शिक्षाएँ भी प्रदान करता है।
🥀सिवनी मालवा के🥀 इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि यदि बच्चों को उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों के परिवार और विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।