अनेक गांवों के किसानों के ट्यूबवेल से बायर और स्टार्टर्स चोरी
😡
सामूहिक रूप से थाने पहुँचे ग्रामीण : चोरों को पकड़ने की मांग की
🤔
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🕸️
सिवनी मालवा तहसील के ग्रामीण अंचलों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से किसान परेशान हैं। किसानों के खेतों में ट्यूबवेल और कुएं में डाली गई सिंचाई मोटर के स्टार और वायर चोर चुरा कर ले जा रहे हैं जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है ।
🕸️
ग्राम कांसखेड़ी के किसानों ने सिवनी मालवा थाने पहुंचकर सामूहिक रूप से शिकायती आवेदन सौंपा। किसानों ने बताया कि बीते दिनों 27-28 अगस्त की रात चोरों ने बड़े पैमाने पर खेतों से सामान पार कर लिया।
🕸️
1 लाख 60 हजार का नुकसान
ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार, लगभग 15 किसानों के खेतों से करीब 1000 फीट बायर (केबल वायर) और लगभग 12 स्टार्टर्स चोरी हो गए। इनकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। किसानों का कहना है कि चोर न केवल बायर और स्टार्टर्स चुराते हैं, बल्कि चोरी के बाद पानी की मोटर को कुओं में फेंक देते हैं, जिससे मोटर खराब हो जाती है और किसानों का और अधिक आर्थिक नुकसान होता है।
🕸️
पिछले दो महीनों से जारी है चोरी का सिलसिला
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो महीनों में गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। अब तक करीब 15 से 20 किसानों के खेतों में चोरी हो चुकी है, लेकिन आज तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया। आए दिन हो रही इन घटनाओं से किसानों में रोष और चिंता का माहौल है।
🕸️
सामूहिक रूप से शिकायत
ग्रामीण धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सभी किसान अब चोरी की घटनाओं से बेहद परेशान हो चुके हैं। इसी कारण शुक्रवार को सभी किसानों ने सामूहिक रूप से थाने पहुंचकर उपनिरीक्षक शहजाद खान को लिखित शिकायत सौंपी। किसानों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाया जाए और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए।
🕸️
किसानों की चिंता बढ़ी
चोरी की घटनाओं से किसानों की फसल सिंचाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। बिना बायर और स्टार्टर्स के मोटर पंप नहीं चल पाते, जिससे सिंचाई कार्य ठप हो जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।








