मीडियाकर्मी के खिलाफ एफआईआर : समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
🕸️
आयुक्त के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन : थाने में किया प्रदर्शन
🕸️
समर्थकों ने थाने में दिया धरना, काउंटर केस दर्ज करने की मांग की
🕸️
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🕸️
सिवनी मालवा । मीडिया कर्मी नरेंद्रसिंह रघुवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है । एफ आईआर दर्ज होने से नाराज होकर नरेंद्रसिंह रघुवंशी के समर्थकों ने तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और आयुक्त के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । समर्थकों ने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया ।
🕸️
मीडियाकर्मी के खिलाफ एसडीएम सरोजसिंह परिहार ने लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि नरेंद्रसिंह रघुवंशी ने उनके अधीनस्थ कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया । जो भ्रामक और असत्य है। इस शिकायत के बाद सिवनी मालवा थाने में मीडियाकर्मी नरेंद्रसिंह रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है ।
🕸️
मीडियाकर्मी पर आरोप
एफआईआर में आरोप है कि 23 अगस्त को शासन द्वारा घोषित अवकाश के दिन कलेक्टर के निर्देश पर कार्यालयीन कार्य कर रही थीं। उसी दौरान नरेंद्र रघुवंशी कार्यालय आए और कर्मचारियों से दस हजार रुपये की मांग की। कर्मचारियों द्वारा इसका विरोध करने पर रघुवंशी ने यूट्यूब पर वीडियो प्रसारित कर दिया, जिसमें कार्यालय पर रिश्वत लेने और न्यायालयीन प्रक्रिया का पालन न करने के आरोप लगाए गए । एसडीएम ने बताया कि रघुवंशी ने स्वयं को पत्रकार बताकर न्यायालयीन प्रक्रिया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जबकि जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वह पत्रकार के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है। एसडीएम ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत जिला दंडाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओ (पुलिस) को प्रेषित की गई है और साइबर सेल को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
🕸️
नरेंद्र रघुवंशी का पक्ष
इस मामले में मीडियाकर्मी नरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वे पत्रकार हैं और उनका जॉइनिंग लेटर जनसंपर्क विभाग में जमा है। प्रेस ने उन्हें परिचय पत्र (कार्ड) भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर उन्हें अपराधी बना दिया गया । उन्होंने बताया कि मैं एक मामले में जानकारी लेने गया था । उनके अनुसार एक मामले में पक्षकार ने जिस प्रकरण में आपत्ति लगाई थी उस प्रकरण में एसडीएम कार्यालय द्वारा नामांतरण कर दिया गया है जो संदिग्ध है । जनहित में उठाई गई सच की आवाज पर मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है, जो सरासर गलत है ।
नरेंद्र रघुवंशी समर्थक आयुक्त के नाम ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए
इस मामले में एफ आईआर दर्ज होने के बाद मीडियाकर्मी नरेंद्रसिंह रघुवंशी के समर्थकों ने तहसील कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर भारी नारेबाजी की । आयुक्त के नाम ज्ञापन तहसीलदार नितिनकुमार को सौंपा । उन्होंने मांग की है कि थाने में दर्ज रिपोर्ट तुरंत वापस ली जाए । ज्ञापन देने वालों में भाजपा के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, अधिवक्ता हजारीलाल गुर्जर, सुनील यादव, वार्ड नंबर 9 के पार्षद ईश्वरदास जमीदार, वार्ड 14 के पार्षद दीपक वाथब, भाजपा का पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधी दीपक दीक्षित, पूर्व मंडल अध्यक्ष सज्जन पटैल, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष सुदेश शर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष हैरिसन सहित नगर और ग्रामीण के युवाजन उपस्थित थे ।
मीडियाकर्मी नरेंद्र रघुवंशी के समर्थक थाने में बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए
तहसीलदार नितिनकुमार को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंप कर रघुवंशी समर्थक सभी थाने पहुंचे । जहां उन्होंने अपना ज्ञापन सौंपा और साथ ही नरेंद्र रघुवंशी की ओर से भी मामला दर्ज करने की मांग की। समर्थकों ने थाने में बैठकर धरना प्रदर्शन किया।








