रेत और बजरी की रॉयल्टी बढ़ने से विकास कार्यों प्रभावित

 

रेत और बजरी की रॉयल्टी बढ़ने से ग्राम पंचायत स्तरीय विकास कार्यों प्रभावित

🤔

 सिवनी मालवा । ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्य में लगने वाली रेट और गिट्टी की रॉयल्टी बढ़ जाने के कारण आर्थिक रूप से परेशान हो रहे सरपंचों ने सरपंच संघ के माध्यम से ज्ञापन एसडीएम सरोजसिंह परिहार को सौंपा । 

😭

ज्ञापन के माध्यम से सरपंचों ने कहा है कि निर्माण कार्य हेतु बजरी एवं रेता की आवश्यकता होती है लेकिन रॉयल्टी के कारण रेत और बजरी अधिक कीमत में मिल रही है जिसके करण ग्राम के विकास कार्य में आर्थिक रूप से  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । किसी प्रकार जरूरतमंद लोगों के बीपीएल राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं । आम ग्रामीण जन हमें परेशान करते हैं और सचिव तथा सहसचिव थोड़ी सी बात भी सुनने को तैयार नहीं होते इस रवैया के कारण ग्रामीण जनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।

😡

ग्राम पंचायत के स्तर की इस समस्या को लेकर सरपंच बहुत परेशान है । ज्ञापन देने वालों में सरपंच संघ अध्यक्ष उमेश अंकिले, भरलाय सरपंच सुगना प्रेम किशोर वनेटिया, सरपंच कमल कास्दे, सरपंच वेनी राम लोवंशी,  सरपंच दिनेश करधोने, सरपंच धन सिंह सूरमा, सरपंच गोविंद बछानिया, सरपंच केलाश लोवंशी, सरपंच रिना विश्वकर्मा, नाहर कोला कलां सरपंच राकेश गोर, सरपंच मुकेश जाट, सरपंच सुनिल गोर, सरपंच तिली आवरी विनोद भिलाला, सरपंच प्रिया राजपूत एवं सभी सरपंच उपस्थित थे ।

Oplus_16777216
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!