यूट्यूबर के समर्थन में आधा दिन रहा बाजार बंद : होटल रही बंद
🍥
समर्थकों ने एफआईआर वापसी की मांग की, प्रशासन बोले : नियम अनुसार उचित कार्यवाही होगी
🍥
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🍥
सिवनी मालवा । शुक्रवार को एफआईआर दर्ज होने से नाराज होकर नरेंद्रसिंह रघुवंशी के समर्थकों ने तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर आयुक्त के नाम तहसीलदार और समर्थकों ने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया था । शनिवार को एफ आईआर वापस लेने की मांग करते हुए बाजार बंद का आवाहन किया गया था ।
🍥
शुक्रवार को बाजार बंद करने की घोषणा के बाद शनिवार की सुबह से ही बाजार बंद रहा किंतु सब्जी और फल के ठेले वालों ने अपनी दुकान खोल रखी थी दोपहर 12:00 बजे के बाद बाजार पुन: खुलना शुरू हुआ था । होटल मालिकों ने सुबह से ही अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें । त्योहारों का समय और संतान सप्तमी का त्यौहार होने के बाद भी सर्राफा व्यापारियों ने आधे दिन तक अपनी दुकान बंद रखी। 🍥
इस संबंध में प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि कानूनी कार्यवाही अपने संवैधानिक तरीके से होती है । सभी व्यक्तियों को विरोध करने का अधिकार है अपने-अपने तरीके से और अपने-अपने स्तर से विरोध करते हैं ।








