बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा : भजनों और जयकारों से गूंजा नगर
🚩
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🚩
सिवनी मालवा। सोमवार सुबह बाबा रामदेव की दूज पर नगर में धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाबा रामदेव उत्सव समिति के नेतृत्व में सुबह 9 बजे नगर के मध्य से 5 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए।
🪷
ढोल-नगाड़ों की थाप, भजनों की स्वर लहरियों और गूंजते जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के निशान और झंडे लेकर नृत्य करते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाई। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हरदा-नर्मदापुरम मार्ग स्थित बाबा रामदेव मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह फलाहार और शीतल जल की व्यवस्था भी की गई।

भक्ति में लीन श्रद्धालु बाबा रामदेव के भजनों पर नृत्य करते और कीर्तन प्रस्तुत करते नजर आए। नगर का हर कोना धार्मिक माहौल से सराबोर हो गया। शोभायात्रा में पारंपरिक नृत्य, धार्मिक झांकी और भजन-कीर्तन की प्रस्तुति ने भक्तों का मन मोह लिया।
🪷
मंदिर परिसर में निशान चढ़ाने और विशेष पूजा-अर्चना के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने ग्रहण कर सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामनाओं की प्रार्थना की।
🪷
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बाबा रामदेव की इस धार्मिक यात्रा का विस्तार भीलटदेव तक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक भक्त बाबा की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
यह शोभायात्रा न केवल आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश देती नजर आई।








