तहसील परिसर में निकला सांप : सर्प मित्र ने पकड़ा सांप

 

तहसील परिसर के मंदिर में सांप दिखने से अफरा-तफरी, सर्पमित्र कालू कौशल ने दिखाया साहस

🦂

सिवनी मालवा। तहसील कार्यालय परिसर में स्थित मंदिर के चबूतरे पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां बैठे ग्रामीणों ने एक सांप को देखा। घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे। सांप मंदिर के टीन शेड के पाइप में जाकर छुप गया, जिससे उसे पकड़ना और भी मुश्किल हो गया।

सूचना मिलते ही तहसील कर्मचारियों ने वन विभाग को खबर दी और तत्परता दिखाते हुए सर्पमित्र कालू कौशल को मौके पर बुलाया।

एक घंटे की सतर्कता और साहस के बाद सफलता

Oplus_16777216

घटना स्थल पर पहुंचते ही कालू कौशल ने आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ ऑपरेशन शुरू किया। पाइप के अंदर छिपे होने के कारण सांप को पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण था। लेकिन करीब एक घंटे की मशक्कत, धैर्य और साहस के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।

इसके बाद सांप को तहसील परिसर से बाहर लाया गया और एसडीएम सरोज सिंह परिहार के निर्देश पर उसे जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।

भीड़ ने की सराहना

सांप पकड़ने की कार्रवाई देखने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सभी ने सर्पमित्र कालू कौशल के साहस, संयम और सेवा भावना की सराहना की।

Oplus_16777216

एसडीएम सरोज सिंह परिहार एवं अन्य अधिकारियों ने सर्पमित्र को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम हैं, लेकिन नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि कहीं सांप दिखाई दे, तो खुद जोखिम न लें बल्कि तुरंत प्रशासन या सर्पमित्र को सूचना दें।”

3
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!