तहसील परिसर के मंदिर में सांप दिखने से अफरा-तफरी, सर्पमित्र कालू कौशल ने दिखाया साहस
🦂
सिवनी मालवा। तहसील कार्यालय परिसर में स्थित मंदिर के चबूतरे पर उस समय हड़कंप मच गया जब वहां बैठे ग्रामीणों ने एक सांप को देखा। घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे। सांप मंदिर के टीन शेड के पाइप में जाकर छुप गया, जिससे उसे पकड़ना और भी मुश्किल हो गया।
सूचना मिलते ही तहसील कर्मचारियों ने वन विभाग को खबर दी और तत्परता दिखाते हुए सर्पमित्र कालू कौशल को मौके पर बुलाया।
एक घंटे की सतर्कता और साहस के बाद सफलता

घटना स्थल पर पहुंचते ही कालू कौशल ने आवश्यक सुरक्षा उपायों के साथ ऑपरेशन शुरू किया। पाइप के अंदर छिपे होने के कारण सांप को पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण था। लेकिन करीब एक घंटे की मशक्कत, धैर्य और साहस के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।
इसके बाद सांप को तहसील परिसर से बाहर लाया गया और एसडीएम सरोज सिंह परिहार के निर्देश पर उसे जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।
भीड़ ने की सराहना
सांप पकड़ने की कार्रवाई देखने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सभी ने सर्पमित्र कालू कौशल के साहस, संयम और सेवा भावना की सराहना की।

 
								 
								 
															
 
															 
             
            





