पुलिस की बर्बरता पर कार्यवाही की मांग

 

पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज का विरोध 

😡

करणी सेना और सर्व समाज ने निकाली रैली

🚩

मुख्यमंत्री के नाम एसडीम को सौंपा ज्ञापन

😡

पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग

😡👺😡

हरदा घटना की न्यायिक जांच नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी

👺😡👺

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए 

😡🤔👺

सिवनी मालवा । हरदा जिले में करणी सेना से जुड़े युवाओं पर पुलिस द्वारा की गई कथित बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज की कार्यवाही के विरोध में करणी सेना के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने एकजुट होकर विशाल विरोध रैली निकाली। प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम सरोज सिंह परिहार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिस प्रशासन की कथित ज्यादती की निंदा करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच करने की मांग की गई । 

🌀

करणी सेवा के साथ सर्व समाज के द्वारा दिया गया ज्ञापन

करणी सेना के  समर्थन में लौवंशी, यदुवंशी, ब्राह्मण, ब्राह्मण, रघुवंशी, अग्रवाल, यादव, गौर, गुर्जर, कीर, पाल, जाट, राठौर, किसान संघ सहित अनेक समाजों के प्रतिनिधि के साथ मिलकर सर्व समाज की यह रैली शहर के प्रसिद्ध स्थल दो पीपल बाबा से प्रारंभ होकर तहसील कार्यालय पहुंची जहां एसडीएम को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपा ।

👹😡👹

करणी सेवा सहित सर्व समाज की मांग

1.ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाई जाए,

2.जांच पूर्ण होने तक हरदा के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं संबंधित थाना प्रभारी को प्रशासनिक दायित्वों से हटाया जाए,

3.श्री जीवन सिंह शेरपुर जी पर हमला करने वाले पुलिस कर्मियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए,

4.छात्रावास में  आम नागरिकों के साथ की गई बर्बरता, गाड़ियों को नुकसान करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए,

5.हरदा प्रकरण में जिन निर्दोष व्यक्तियों पर झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं, उन्हें अविलंब वापस लिया जाए

 6.सुनील सिंह राजपूत एवं उनके साथ जिन साथियों को अभी तक पुलिस हिरासत में रखा गया है, उन्हें तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए,

जिस प्रकार पुलिस ने हरदा के राजपूत छात्रावास में घुसकर मारपीट की, वह अत्यंत निंदनीय है। भविष्य में देशभर के किसी भी छात्रावास या शैक्षणिक संस्थान में ऐसी कार्रवाई की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। अंत में करणी सेवा के प्रतिनिधियों ने कहा है कि यदि शीघ्र इन मांगों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा । 

Oplus_16908288

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!