ग्राम भैरोपुर में हनुमान मंदिर में कोटवार ने फेंका जूता, गांव में फैला आक्रोश
🤔
आरोपी को तत्काल पद से निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने की मांग
🤔
प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन किया जाएगा
🤔
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🤔
सिवनी मालवा । तहसील के ग्राम भैरोपुर में गुरूवार को ग्राम कोटवार ने मंदिर मे स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के पास जूता फेंकने का प्रयास किया। जिसको लेकर शनिवार रात समस्त ग्रामीण एकत्रित हुए ओर उक्त कोटवार को बुलाया गया। जानकारी मिलमे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर के पास एकत्रित हो गए भीड़ अधिक बढ़ती देख ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों का आरोप था की कोटवार द्वारा भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर जूता फेंकने का प्रयास किया गया।
😡
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भैरोपुर के मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। गुरुवार को गांव के कोटवार ने अज्ञात कारणों से प्रतिमा की ओर जूता फेंका, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह कृत्य जानबूझकर किया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया।
😡
गांव में तनाव, पुलिस पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया वही रात लगभग 11 बजे दर्जनों ग्रामीण सिवनी मालवा थाना पहुंचें तथा एफआईआर दर्ज करने की मांग की। परन्तु पुलिस के द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया की उस पर कार्रवाई कर कल एसडीएम कोर्ट भेजा जायेगा जहाँ से उसे जेल भेज दिया जायेगा।
🤔
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यह आस्था से जुड़ा मामला है और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति को सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से आरोपी को तत्काल निलंबित कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
👺
हनुमान मंदिर में जूता फेंकने की घटना से भड़के ग्रामीण, कोटवार को पद से हटाने की मांग

सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र के ग्राम भैरोपुर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर कथित रूप से जूता फेंकने की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार शाम ग्राम भैरोपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम सरोज सिंह परिहार को सौंपा।
🌀
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम कोटवार प्रितम सगोरिया (पिता सुंदरलाल सगोरिया) द्वारा हनुमान मंदिर के समीप खड़े होकर हनुमान जी की मूर्ति पर जूता फेंका गया था। इस आपत्तिजनक कृत्य से ग्राम के सभी हिंदू परिवारों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने थाना सिवनी मालवा में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
🤔
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की ग्राम कोटवार प्रितम सगोरिया को तत्काल पद से हटाया जाए। साथ ही शासन द्वारा सेवा स्वरूप दी गई 5 एकड़ जमीन को वापस लेकर किसी योग्य व्यक्ति को ग्रामीणों की सहमति से कोटवार नियुक्त किया जाए। वही ऐसा कृत्य करने वाले आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए।
😡
ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि प्रितम सगोरिया का व्यवहार एवं कार्यशैली पहले से ही गांव के लोगों को मानसिक रूप से परेशान करती रही है। ऐसे में अब धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की घटना ने उनके धैर्य की सीमा तोड़ दी है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे ने कहा कि “कोटवार द्वारा आस्था के केंद्र हनुमान जी की प्रतिमा पर जूता फेंकना अत्यंत निंदनीय है। यदि प्रशासन शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलनात्मक रास्ता अपनाया जाएगा।”








