… उफनती नर्मदा में क्यों चल रही नाव

 

बाबरी घाट पर अनदेखी :  उफनती नर्मदा में नाव से पार करा रहे हैं यात्री

🤔

नाव में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं, नियमों का खुल्लमखुल्ला उलंघन

😡

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

👹

सिवनी मालवा ।  इस समय नर्मदा नदी पर बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जो लगभग खतरे के निशान के आसपास है । ऐसे समय में नर्मदा में नाव चलाने वाले ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरणों के बड़ी संख्या में यात्रियों को उफनती नर्मदा के उस पर सीहोर जिले में उतार कर पैसे कमाने के लालच में यात्रियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं

Oplus_16908288

मामला नर्मदा नदी के बाबरी घाट का है जहां विशालकाय नाव का उपयोग किया जाता है। सिवनी मालवा तहसील की ओर से सीहोर जिले में आवागमन के लिए इस नाव का उपयोग किया जाता है। रोज सैकड़ों वाहन और लोग इस नाव से आवागमन करते हैं। लेकिन आपको बताते चले इस समय तेज बरसात और मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है । नदी अपने पूरे तूफानी बेग पर है उसके बावजूद भी नाव ठेकेदार बाबरी, लुचगांव, रामगढ़, उमरिया, आयपा, भिलाडिया खुर्द,  डिमावर से यात्रियों की जान जोखिम में डालकर उफनती नर्मदा नदी में नाव का संचालन किया जा रहा है । नाव ठेकेदार के द्वारा नाव पर लाइफ जैकेट, ट्यूब जैसे यात्रियों के सुरक्षा उपकरण नहीं हैं । इसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यही नहीं जोखिम भरे ना और संचालन का निरीक्षण और मॉनिटरिंग भी नहीं की जाती है ।

😭

जनपद पंचायत के सीईओ श्रुति चौधरी ने बताया कि सिवनी मालवा जनपद के अंतर्गत सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है । बाबरी घाट में सचिव द्वारा नाव बंद करा कर पंचनामा बना लिया गया है । इसी के साथ ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि इसके बाद भी यदि नाव का संचालन होता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर नव जप्ती की कार्यवाही की जाएगी ।

सोशल मीडिया पर रात के मोड में चल रही फोटो से इनकार किया है और जनपद पंचायत के सीईओ महोदय का कहना है कि हमारे नोटिस देने के बाद नाव संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है । ठेकेदार को चेतावनी भी दे दी गई है । 

Oplus_16908288
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!