खाद टोकन दिए लेकिन खाद नहीं दी

 

रात से ही खाद की टोकन के लिए किसानों ने मंडी में डेरा डाला 

👺

1000 टोकऩ का वितरण किये लेकिन खाद उपलब्ध नहीं

👹

कांग्रेस नेता अजयसिंह पटेल के नेतृत्व में नर्मदापुरम-हरदा रोड पर किया जाम

😡

सिवनी मालवा । किसनों को बोनी और फसल में खाद की आवश्यकता है । खाद लेने की जल्दबाजी में सैकड़ों किसानों ने रविवार की रात से ही बिछात बिछाकर खाद गोदाम के सामने डेरा डाल रखा था । राजस्व और पुलिस टीम ने मौके पर व्यवस्था संभाली और करीब 1000 टोकन बांटे गए । लेकिन प्रशासन प्रशासन के पास वितरण के लिए खाद उपलब्ध नहीं है । 

😭

जिला प्रशासन के द्वारा सिवनी मालवा विकासखंड के लिए पर्याप्त खाद नहीं भेजी जा रही है जिसके कारण अत्यधिक परेशानी किसने की हो रही है। फसलों में समय पर खाद न डालने के कारण फसल उत्पादन बड़े पैमाने पर गिरावट आएगी जिससे किसान को आर्थिक घनी उठानी पड़ेगी । यही कारण है कि किस खाद वितरण केंद्र क्या आप-पास रात से ही डेरा डाल लेता है । किसनों को सोमवार की सुबह से टोकन बांटे जाना था । लेकिन किसानों ने रविवार की रात से ही टोकन वितरण केंद्र के आसपास डेरा डाल दिया था । किसनों की मजबूरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गिरते पानी में भी किसान टोकन के लिए खड़ा रहा ।

🌀

हर सीजन में किसानों की यही दुर्दशा है । जब प्रशासन के पास कास्त के पूरे रकबे की जानकारी है तो उस मान से खाद क्यों नहीं बुलाई जा रही ?

😭

बड़े-बड़े किसानों के पास कैसे पहुंच जाती है खाद ? वह तो कभी लाइन में दिखते ही नहीं 

🕸️

किसानों के अनेक संगठन हैं, क्या उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं ? पहले से ही क्यों नहीं की जाती व्यवस्था ?

🌀

गुरुवार के दिन किसानों को 400 टोकन भारतीय गए थे जिनमें से सिर्फ 200 किसानों को ही खाद मिल पाई थी 200 किस बाकी रह गए थे सोमवार की दोपहर तक 1000 किसानों को टोकन बांटे गए हैं जबकि खाद नहीं है ।

🤔

वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी संजय पाठक ने बताया कि सोमवार के दिन 1000-1500 किसानों को खाद के लिए टोकन दिए गए हैं । 200 किसान पिछले हैं, जिन्हें खाद दी जाना है । खाद अभी हमारे पास उपलब्ध नहीं है अगले सप्ताह तक खाद आ आएगी ।

🌀

कांग्रेस नेता अजयसिंह पटेल के नेतृत्व में नर्मदापुरम-हरदा रोड पर किया जाम

Oplus_16908288

सिवनी मालवा । खाद के लिए मंडी प्रांगण में करीब 3 से 4000 इकट्ठा हुए किसानों को खाद की बजाय टोकन दिए गए तब किसान नाराज हो गए और उन्होंने कांग्रेस नेता अजय सिंह पटेल के नेतृत्व में हरदा नर्मदा पुर मार्ग पर धरना दे दिया । अधिकारियों के टोकन वतरणइ और समझाइश के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया ।

🐄

सूचना मिलते ही एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और डिप्टी कलेक्टर जयसिंह सोलंकी पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों ने प्रशासन पर खाद वितरण में अव्यवस्था का आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि जब प्रशासन के पास विकासखंड में कुल कृषि भूमि का रकवा उपलब्ध है, प्रशासन को यह भी मालूम है कि कितने हजार हेक्टर में कौन सी फसल बोई है, तब प्रशासन उस मान से खाद की व्यवस्था क्यों नहीं करता । हर बार किसानों को परेशान होना पड़ता है ।

🦌

डिप्टी कलेक्टर जयसिंह सौलंकी, एसडीओपी महेंद्रसिंह चौहान, तहसीलदार शंकरसिंह रघुवंशी, कृषि विभाग के एसएडीओ संजय पाठक सहित अन्य अधिकारियों ने आंदोलनरत किसानों को 200 टोकन बांटे और समझाइश दी तब किसानों ने धरना समाप्त किया ।

Oplus_16908288

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!