. मामला एक्सीडेंट का या हत्या का

 

मोरघाट निवासी युवक का शव ढाकनीपुरा के पास पुलिया में मिला 

🤔

युवक की संदिग्ध मौत के कारण एफएसएल टीम को बुलाया 

🤔

नर्मदा केसरी कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🤔

सिवनी मालवा । ग्राम सांटई और ढाकनीपूरा रोड पर पुलिया के नीचे शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर के पर बड़ा सा पत्थर भी पड़ा हुआ था । शव से थोड़ी दूरी पर पुलिया के नीचे दोपहिया वाहन भी पड़ा मिला । 

🌀

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नागेश वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने जांच पड़ताल की । युवक की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए एफएसएल टीम को नर्मदापुरम से बुलाया गया । जिसकी जांच की बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक केंद्र सिवनी मालवा भेजा गया । मौके पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि 30 वर्ष के युवक संजय अखंड घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर ग्राम मोर घाट का निवासी था ।

🌀

थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया की हमहमें अभी दुर्घटना तथा हत्या दोनों ही बिन्दुओं पर जांच कर रही है, हालांकि वास्तविक कारण एफएसएल तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगा। घटना स्थल के पास मृतक की क्षतिग्रस्त हालत में बाइक भी मिली है। फिलहाल पुलिस मौके की बारीकी से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Oplus_16908288

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!