उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली सहायक वार्डन की सेवा निवृत्ति पर सम्मान
🪷
अनीता शर्मा ने कहा : कन्या छात्रावास का मैनेजमेंट संभालना दुष्कर कार्य
🪷
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
🪷
सिवनी मालवा । नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास शिवपुर की सहायक वार्डन श्रीमती अनीता शर्मा की सेवानिवृत्ति अवसर पर उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए सम्मान किया गया । कार्यक्रम का आयोजन कन्या छात्रावास शिवपुर की मुख्य अधिक्षिका श्रीमती पूजा यादव द्वारा किया गया ।
💃
सेवानिवृत्ति विदाई और सम्मान कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रीमती अनीता शर्मा को पुष्प, शाल, श्रीफल एवं उपहार भेट किए। मुख्य अतिथि बीआरसी श्रीमती संगीता यादव, बीएससी कमलेश यादव, श्रीमती पूर्णिमा त्रिपाठी, दिनेश यादव प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर, आशीष यादव जन शिक्षक इदरीस शैख़, मौजूद रहे । ट्रांसफर होकर जा चुकी कन्या शिवपुर से श्रीमति मनीषा मेहरा और श्रीमती रुपल मेहता टोकसे भी कार्यक्रम मे शामिल हुई । संचालन शिक्षक संतोष गोस्वामी ने किया। विशेष सहयोगी कन्या माध्यमिक शाला शिवपुर से प्रधान पाठक नारायण यादव एवं शिक्षक श्री तरुण पाटिल का रहा।








