रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश : आरोपी गिरफ्तार

 

राजा रघुवंशी की तर्ज पर बिहार की रागनी की हत्या पगढाल लाकर की

👹

रागिनी का हत्यारा उसका पति रुपेश निकाला : अब पुलिस गिरफ्त में

👹

दहेज की मांग और चरित्र संदेह बना हत्या का मुख्य कारण

😡

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजि

👺

सिवनी मालवा के पगढाल स्टेशन के पास सप्ताह भर मिली 22 वर्षीय नवविवाहिता की लाश की गुत्थी जीआरपी इटारसी ने सुलझा ली है। हत्या महिला के पति ने ही गला घोंटकर की और हादसा का रूप देने पटरी पर शव रख दिया था। ट्रेन से शव क्षत विक्षत हो गया था। मृतका ने हाथों में चूड़ियां और मेहंदी लगी थी। अप ट्रैक पर धड़ और डाउन ट्रैक पर पास के खेत में एक बांह सहित सिर मिला था। पुलिस ने महिला रागिनी यादव के पति रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

😭🕸️😭

जीआरपी ने आरोपी रुपेश यादव को बख्तियारपुर, पटना से धरदबोचा। उसने दहेज व चरित्र संदेह को लेकर पत्नी रागिनी की हत्या की कबूली। वह हत्या की साजिश रचकर सूरत से निकला था।

🌀

पगढ़ाल स्टेशन पर रुके, विवाद बढ़ा तो मार डाला

मृतक रागिनी यादव

मूलतः बिहार निवासी दंपती गुजरात के सूरत में रहता था। 16 जून को रागिनी को साथ लेकर रूपेश सूरत से पटना जा रहा था। दोनों पहले एक दिन भुसावल में रुके। फिर भुसावल-कटनी पैसेंजर ट्रेन से सतना के लिए निकले। पगढाल स्टेशन कर उतर गया । स्टेशन के पास खेत में दोनों ने शराब पी। रूपेश ने रागिनी से मायके से बतौर दहेज बाइक और 25 हजार रुपए लाने को कहा। साथ ही उसके युवकों से बातचीत करने पर प्रेमप्रसंग का संदेह को लेकर उससे विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर रूपेश ने गुस्से में रागिनी की गला घोंटकर हत्या कर दी। भागने से उसने रागिनी के पर्स में रखाआधार कार्ड सहित 4 फोटो निकाल लिए थे।

🌀

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगा आरोपी का सुराग

Oplus_16908288

डीएसपी रेलवे महेंद्र सिंह कुल्हारा, इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी आरएस बकोरिया, उपनिरीक्षक श्रीलाल पड़रिया ने बताया रागिनी के शव की पहचान के लिए जांच टीमें सूरत, भुसावल व बिहार भेजी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपी तक पहुंची। जांच में पता चला कि मृतका रागिनी बिहार के बेगूसराय स्थित मोहनपुर वार्ड-12 की रहने वाली थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया तो उसने अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया।

Oplus_16908288

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!