इंदौर के सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीन प्रदेशों की पुलिस में शामिल होकर आखिरकार राजा रघुवंशी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। इसी तर्ज पर रेलवे स्टेशन पगढ़ाल के पास अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर हुई मौत के रहस्य में भी ऐसे ही हत्याकांड की संभावना है, जिसमें मृतक युवती को उसके पति या प्रेमी ने इतनी दूर लाकर उसकी हत्या कर दी हो ..?
🤬
महिला का सर और एक बांह 100 मीटर दूर खेत में मिली
😡
पास खेत में महिला की चप्पल, शराब और पानी की बोतल, डिस्पोजल गिलास मिले
😡
संदिग्ध घटनास्थल होने के कारण पुलिस को दुष्कर्म और हत्या की आशंका
😡
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए
पगढाल रेलवे स्टेशन के पास 17 जून को नव विवाहित जैसी एक युवती का छतबिछत शव (घड़) अप ट्रैक पर मिला था । डाउन ट्रैक के पास खेत में एक बांह सहित सिर पड़ा मिला । घटनास्थल के पास बहुत से कपड़े बिखरे पड़े हुए हैं । युवती के कटे हुए शव, बिखरे हुए कपड़े के कारण यह ट्रेन एक्सीडेंट संदेहास्पद गया था ।
😡
मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। घटनास्थल के पूर्णतया संदिग्ध होने के कारण पुलिस को आशंका थी की युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया है इसके बाद युवती को मार कर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए युवती को रेलवे के ट्रैक पर डाल दिया गया है ।
😡
घटनास्थल पर मिले सामान से यह तो स्पष्ट हो गया था कि महिला और उसकी हत्या करने वाला हत्यारा सिवनी मालवा क्षेत्र का नहीं है क्योंकि घटनास्थल पर मिली शराब की बोतल स्थानीय नहीं बल्कि जलगांव क्षेत्र की थी । मृतका के हाथों में मेहंदी और चूड़ियां होने से पुलिस को आशंका है कि वह नवविवाहिता हो सकती है। घटनास्थल के पास खेत में महिला की साड़ी, महिलाओं वाले अन्य अन्तह वस्त्र, अन्य कपड़े, डिस्पोजल ग्लास, शराब और पानी की बोतल भी मिली है । एक बैग में मृतका की फोटो भी बरामद हुई है।
😡
शव के पास सामान के साथ शराब की बोतल भी मिली
घटनास्थल की छानबीन के दौरान हरदा जीआरपी के जगन्नाथ धुर्वे ने बताया कि युवती का शव के पास ही बहुत से कपड़े बिखरे पड़े हुए थे । एक झोला भी मिला है, जिस पर सूरत की किसी दुकान का पता लिखा हुआ है। शराब की बोतल भी है, जोकि जलगांव क्षेत्र की दिखाई पड़ रही है ।
👺
ट्रेन से कटी महिला की पहचान ना होना, घटनास्थल पर दूसरे स्थान के साक्ष मिलने से यह स्पष्ट है कि महिला को कहीं से लाकर उसकी हत्या पगढाल के रेलवे ट्रैक पर की गई हो ..? अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस को कितनी सफलता मिल पाती है !










