सिवनी मालवा के सरकारी अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सिवानी मालवा । नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम के सौजन्य से सरकारी अस्पताल सिवनी मालवा में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
यह आयोजन 27 /06 /2025 दिन शुक्रवार को समय सुबह 11 .30 से दोपहर 2 .30 तक चलेगा ।
स्थान : सरकारी अस्पताल सिवनी मालवा
इस निशुल्क शिविर में उपलब्ध रहेंगे

डॉ. राजेश शर्मा (अस्थि रोग विभाग)
डॉ . अखिल चौहान (अस्थि रोग विभाग)
डॉ सुष्मित श्रीवास्तव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग )
डॉ. एएम अंसारी (जनरल सर्जन विभाग)
डॉ शशांक सिंह ( यूरोलॉजी मूत्र रोग विभाग )
डॉ. विजय गुप्ता ( रेडियशन ओंकोलॉजिस्ट कैंसर विभाग )
डॉ विश्वजीत जायसवाल (मेडिसिन विभाग )
सम्पर्क करे :
9685558436,
9516405060,
8109511529,
7000123252
नोट :- मरीज अपने पुरानी पर्चे, एक्स रे, MRI, CT, जांच रिपोर्ट साथ लेकर आवें ।
निशुल्क कंप्यूटर कोर्स
शिवा कंप्यूटर सेंटर की ओर से 18 से 26 वर्ष की आयु वाले 12वीं पास विद्यार्थियों को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कराए जा रहे हैं।
शिवा कंप्यूटर सेंटर पालीवाल खाद भंडार के सामने से संपर्क किया जा सकता है ।









