नक्शा खसरा दुरुस्त करो यह शासन का काम

राजस्व विभाग के खिलाफ जनता सुनवाई मंच की आंदोलन की चेतावनी 

🌀

आम नागरिकों की समस्या नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन

🌀

खसरा और नक्शा दुरुस्त करना शासन का काम, आम नागरिक घिस रहा चप्पल

🌀

जनता की परेशानियों के आवेदन एसडीएम को सौंपे

🌀

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

🌀

सिवनी मालवा । जनता सुनवाई मंच के कार्यकर्ताओं ने दिन शुक्रवार को एसडीएम सरोजसिंह परिहार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि विगत 12 दिनों से तहसील कार्यालय के सामने हम लोग टेंट लगाकर जनता की सुनवाई कर रहे है । जनता द्वारा बरसों बरस से तहसील कार्यालय के चक्कर लगाए जा रहे है । जिसमें लगभग 109 आवेदन आए है । एसडीएम ने सिविल लगाकर सभी समस्याओं के निराकरण की बात कही । 

एसडीएम को सोपे गये आवेदनों में नामांतरण, बटवारा, नक्शा सुधार, नक्शा और खसरा ऑनलाइन चढ़ना सहित विभिन्न प्रकार की अलग अलग समस्याओं के आवेदन है । लोग परेशान है जिनकी संपूर्ण जानकारी आपको दे दी है इन सभी की समस्याओं का हल जल्द से जल्द शिविर लगाकर किया जाए अन्यथा जनता सुनवाई मंच जल्दी ही एक बड़ा आंदोलन करेगा । एसडीएम सरोज परिहार ने बताया कि किसी ना किसी खामियों के कारण लोगो के काम रुके हुए है । आपके संगठन के माध्यम जो आवेदन प्राप्त हुए है उन्हें जल्द शिविर लगाकर समाप्त किया जाएगा ।

समाजसेवक प्रवीण अवस्थी ने बताया कि खसरा और नक्शा दुरुस्त करना, खसरा और नक्शा ऑनलाइन चढ़ाना शासन का काम है । जो ऑनलाइन सिस्टम लागू करने के पहले किया जाना चाहिए था । खसरा और नक्शा ऑनलाइन करने के लिए आम नागरिक को क्यों परेशान किया जा रहा है । आम नागरिक अपने धंधे व्यवसाय रोजी-रोटी और नौकरी में परेशान है ऑनलाइन के नाम पर उससे महिनों चक्कर लगवाए जा रहे हैं । जो सरासर गलत है ।

🌀

 समाजसेवक राजा तिवारी ने बताया कि राजस्व विभाग के दस्तावेजों को ऑनलाइन करना शासन का काम है इस काम को शासन पूरी जवाबदारी से करें आम जनता को परेशान क्यों किया जा रहा है । लोग कई सालों से परेशान है जिनकी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए इस मंच के माध्यम से परेशान लोगों के कामों को करवाने के लिए तहसील कार्यालय से शुरुवात हो चुकी है अब ये मंच नगर पालिका , नगर विभाग, तवा नहर विभाग, मंडी परिसर सहित विभिन्न विभागों में परेशान हो रही जनता की सुनवाई करेगा । इस अवसर पर प्रवीण अवस्थी,  राजा तिवारी, अमित पालीवाल, विकास पाठक, विवेक शर्मा, दीपक पालीवाल, सुनील यादव, लक्की राठौर, सचिन माहेश्वरी, गौरव यादव, अक्षतसिंह राजपूत, शिवा तिवारी सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे ।

Oplus_16908288

 

1
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!