अवैध उत्खनन करने वाले मुरम माफिया ने पुलिस फायरिंग रेंज भी खोद डाली
🌀
उत्खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं
🌀
सिवनी मालवा । डोलरिया तहसील के ग्राम धमासा और टेमला का एक बड़ा हिस्सा शासकीय भूमिका हिस्सा है । जहां से अवैध मुरम की खुदाई का कम अनवरत किया जा रहा है । इस स्थान पर जिला प्रशासन की पुलिस फायरिंग रेंज स्थित है । अवैध उत्खनन करने वाले मुरम माफिया ने पुलिस फायरिंग रेंज को भी नहीं छोड़ा और पूरी फायरिंग रेंज से मुरम की अवैध खुदाई कर डाली । आश्चर्य का विषय है कि कई महीनो से चल रही इस खुदाई पर खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को भनक तक नहीं लगी ।
🌀
यह क्षेत्र पहले सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आता था किंतु कुछ वर्षों पहले डोलरिया तहसील की स्थापना के साथ सिवनी मालवा से हटकर डोलरिया तहसील में समाहित हो गया । हतेड़ नदी के दूसरी ओर होने के कारण डोलरिया तहसील का पूरा संपर्क इस क्षेत्र से टूटा हुआ है । इस स्थान पर मोरम का बड़ा भंडार स्थित है । जहां से प्रतिदिन अवैध मोरम की खुदाई जारी रहती है । मुरम की अवैध खुदाई में अनेक प्रभावशाली लोग जुड़े हुए हैं ।
🌀
पुलिस फायरिंग रेंज से हजारों ट्रक खोद डाली मुरम

ग्राम धमासा और टेमला के बीच पुलिस फायरिंग रेंज भी स्थित है । करीब 15-20 एकड़ के एरिया में फैली पुलिस फायरिंग रेंज में जिले भर के पुलिस कर्मियों से फायरिंग का अभ्यास कराया जाता है । अवैध उत्खनन करने वाले मुरम माफिया ने पुलिस विभाग की इस फायरिंग रेंज को भी नहीं छोड़ा और पुलिस फायरिंग रेंज से हजारों ट्रक मुरम खोज कर ले गए । इस अवैध खुदाई की जानकारी किसी भी विभाग को नहीं है । जब उन्हें जानकारी दी गई तो वह सकते में आ गए । अब अधिकारी जांच करने की बात कह कर अवैध मुरम खुदाई पर पर्दा डाल रहे हैं । ग्रामीणों ने दिसंबर 24 और जनवरी 25 को अवैध मुरम खुदाई की जानकारी शिकायत के माध्यम से की थी किंतु अधिकारियों द्वारा अवैध उत्खनन के इस खेल पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
किसी को तो होगी, अवैध उत्खनन की जानकारी
करीब साल भर से चल रही मुरम की इस अवैध खुदाई की जानकारी ग्राम कोटवार, सचिव, पटवारी जैसे निचले कर्मचारियों को तो रही होगी लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न की जाना संदेहास्पद है । इसका परिणाम यह हुआ कि पूरी पुलिस फायरिंग रेंज माफियाओं ने खोद डाली । अब हालात यह है कि पुलिस के आला अधिकारी जांच कराए जाने की बात कह रहे है।
🌀
पुलिस फायरिंग रेंज में अवैध उत्खनन के इस मामले में पुलिस एसडीओपी कुवंरसिंह मुकाति ने बताया कि जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जाएगी। पूरे मामले में सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पुलिस जांच कर रही है।








