पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला

 

चरित्र शंका पर पति ने पत्नी को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला 

शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या 

पति-पत्नी दोनों खेत पर पानी देने का काम करते थे

आरोपी रमेश अखंडे हरदा जिले के गहाल गांव का रहने वाला है

पत्नी की हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क : कृपया सब्सक्राइब कीजिए

मूंग की फसल में पानी देने का ठेका लेकर मजदूरी करने वाले रमेश अखंडे ने अपनी पत्नी उर्मिला की हत्या कर दी वह हमेशा ही उर्मिला पर शंका करता था । चरित्र शंका के चलते हुए पति-पत्नी में पहले भी विवाद हो चुका है किंतु हथनापुर के एक खेत में पानी फेरने का ठेका लिया था । जहां उनका आपस में विवाद हुआ और रमेश ने उसकी पत्नी उर्मिला को लाठियां और लोहे की राड से पीट कर हत्या कर दी । 

 

घटना सिवानी मालवा तहसील के ग्राम हथनापुर की है ।‌ घटना के बाद ग्रामीणों ने सुबह 6:00 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनूपकुमार उइके पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका का शव घर के सामने मैदान में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा । आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शराब के नशे में की पत्नी की हत्या

रमेश अखंडे (28) हरदा जिले के गहाल गांव का रहने वाला है। वह पिछले 6 महीने से पत्नी और बच्चों के साथ देवेंद्र गौर निवासी डोलरिया सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के खेत पर मजदूरी करता था। रमेश अक्सर पत्नी उर्मिला अखंडे (24) के चरित्र पर संदेह करता था। इसे लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुए। गुरुवार रात रमेश शराब के नशे में था। पत्नी उर्मिला से फिर विवाद हो गया। गुस्से में आकर आरोपी रमेश ने डंडे और रॉड से पत्नी उर्मिला के सिर पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से पत्नी घायल हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों के ढाई वर्ष की बच्ची और 4 वर्ष का लड़का भी है।

सिवनी थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया कि गुरुवार को घटना की सूचना कंट्रोल रूप को प्राप्त हुई थी। 6 महीने पहले मृतका उर्मिला अखंडे पति रमेश अखंडे के साथ खेत पर काम करने आई थी। यहां पर दोनों पानी देने का काम करते थे। पति ने चरित्र संदेह होने पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूछता जारी है। 

Oplus_16908288
0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!