आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत

आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी

मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल के, 2 स्थानीय नागरिक

घटना मंगलवार दोपहर की, पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई

नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क कृपया सब्सक्राइब कीजिए

आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों चुन चुन कर गोली मारी, आतंकवादियों की हिमाकत इतनी ज्यादा की उन्होंने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी । आतंकवादियों की इस घटना से 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

घटना मंगलवार को दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच की है । पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। घटना के तुरंत बाद एक पर्यटक की मृत्यु की बात सामने आई थी किंतु जैसे-जैसे समय बढ़ता चला गया ।  आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या में भी ईजाफा होने लगा और फिर पुष्टि की गई की 26 लोगों की मौत हुई है । न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है।

अत्यंत मार्मिक दृश्य

आतंकवादी हमले में 26  लोगों की हत्या और एक अलग प्रकार के मामले को की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे, राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई ।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत की ।

सहायता के लिए हेल्प डेस्क 

अनंतनाग पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9596777669

और

01932225870 जारी किए हैं।

वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।

श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क 

0194-2457543

0194-2483651

एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।

विश्व क्षितिज पर अहिंसा के पुजारी भारत की पवित्र भूमि पर यह बड़ी और अत्यंत उत्तेजित करने वाली घटना भारत के अंदर भी अशांति फैलाने का एक षड्यंत्र हो सकता है । विदेशी पर्यटकों के घिनौंने षड्यंत्र को तोड़ने के लिए हम भारतीयों को एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा ।

 

सभी दिवंगतों को नर्मदा-केसरी की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि 

Oplus_16908288

 

0
0

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

SEONI MALWA WEATHER
error: Content is protected !!