तालाब की सफाई और तालाब किनारे की मिट्टी जन सहयोग से तालाब की बंड बनाई
ग्रामीणों को पानी की उपयोगिता बताते हुए सिंचाई में के पानी का प्रयोग और रूफ हार्वेस्टिंग की शपथ दिलाई
नर्मदा केसरी न्यूज़ नेटवर्क सिवनी मालवा कृपया सब्सक्राइब कीजिए
सिवनी मालवा । विकासखंड के ग्राम सतवासा में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर में साफ सफाई का अभियान चलाया । जल संवर्धन के बाद जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया ।
ग्राम सभा में स्थित अमृत सरोवर में एसडीएम सरोज परिहार, नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान, जनपद पंचायत की सीईओ श्रुति चौधरी, स्रोत समन्वयक एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, पीसीओ, ग्राम पंचायत सरपंच तरुण बकोरिया, ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस एवं अन्य ग्रामवासियों ने श्रमदान किया । अधिकारियों कर्मचारियों और ग्रामीणों ने तालाब के चारों तरफ झाड़ियों, प्लास्टिक पोलिथीन की सफाई की । तालाब किनारे की मिट्टी को जन सहयोग से तालाब की बंड पर बनाया गया, जिसमें ग्राम वासियों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया । एसडीम सरोज सिंह परिहार, सीईओ श्रुति चौधरी ने जल संरक्षण के महत्व के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया । उन्होंने किसानों को खेत मैं आवश्यकता अनुसार पानी देने, व्यर्थ बह रहे हैं पानी को रोकने, तालाब की देखरेख सुरक्षा और साफ सफाई करने, साथ ग्रामों में बना रहे नए मकान में रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम लागू करने की बात कही । इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई ।

जल गंगा संवर्धन अभियान के बाद राजस्व अधिकारियों ने आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना । नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान ने अविवादित नामांतरण, गोहा के सीमांकन की समस्याओं को सुनकर हल करने हेतु पटवारी को निर्देशित किया । एसडीएम सरोज परिहार ने ग्रामीणों को आधार से खसरा जोड़ने कृषक आईडी बनवाने और शासन की लागू की गई योजनाओं के संबंध में दस्तावेजों को अपडेट करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि यदि आपके दस्तावेज अपडेट होंगे तो शासन द्वारा चालू की गई योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ किसान बंधुऔं को होगा ।








